Mulank 7 Numerology Prediction 2025: मूलांक 7 का स्वामी केतु ग्रह को माना जाता है। जिस भी जातक का जन्म किसी भी माह के 7, 16 या 25 तारीख में हुआ है उसका मूलांक 7 होगा। वर्ष 2025 में मूलांक के साथ के लोगों के लिए बहुत कुछ सीखने का अवसर प्राप्त होगा। आईए जानते हैं डॉ. गौरव कुमार दीक्षित पीएचडी (गोल्ड मेडलिस्ट),ज्योतिषाचार्य/न्यूमेरोलोजिस्ट/वास्तु विशेषज्ञ/टैरो कार्ड रीडर के माध्यम से वर्ष 2025 मूलांक 7 वालों के लिए कैरियर, लव लाइफ, स्वास्थ्य और आर्थिक रूप से कैसा रहने वाला है साथ ही हम जानेंगे मूलांक 7 के लिए क्या करने हैं उपाय।
करियर (Numerology Horoscope 2025): वर्ष 2025 में मूलांक 7 वाले लोगों को व्यवसाय और नौकरी में लव की अवसर प्राप्त हो सकती है। ऑफिस या किसी व्यावसायिक कार्य हेतु विदेश प्रवास का भी मौका मिल सकता है। मीडिया, फिल्म इंडस्ट्री, आईटी में काम करने वाले जातकों के लिए यह वर्ष बहुत-बहुत अच्छे परिणाम लेकर आया है।
ये भी पढ़ें: साल 2025 मूलांक 6 वालों के लिए कैसा रहेगा? 6, 15 और 24 तारीख को जन्में लोगों का वार्षिक राशिफल
हेल्थ (Numerology Horoscope 2025): मूलांक 7 की जातकों को इस साल स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान रखना होगा। नेत्र शुगर और पेट से संबंधित समस्याएं आपको परेशान कर सकती हैं। वर्ष की शुरुआत में आपको नेत्र से संबंधित परेशानियां हो सकती हैं। वर्ष के अंत में पेट और ब्लड प्रेशर आज की समस्या आपको परेशान करेगी। खानपान का विशेष ध्यान रखें।
ये भी पढ़ें: साल 2025 मूलांक 5 वालों के लिए कैसा रहेगा? 5, 14 और 23 तारीख को जन्में लोगों का वार्षिक राशिफल
लव लाइफ (Numerology Horoscope 2025): इस वर्ष वैवाहिक जीवन आपका सुखद रहेगा। जीवनसाथी को वर्ष के मध्य में कुछ स्वास्थ्य समस्याएं रह सकती हैं। यदि आप किसी से प्रेम करते हैं तो प्रेम विवाह के लिए भी समय आपके पक्ष में रहेगा। लव लाइफ और वैवाहिक जीवन बहुत ही शानदार रहेगा।
ये भी पढ़ें: साल 2025 मूलांक 4 वालों के लिए कैसा रहेगा? 4, 13, 22 या 31 तारीख को जन्में लोगों का वार्षिक राशिफल
वित्त (Numerology Horoscope 2025): मूलांक 7 के जातकों के लिए इस वर्ष व्यवसाय में लाभ रहेगा। आर्थिक स्थिति इस साल पिछले सालों से बेहतर रहेगी। साल की मध्य में कहीं जमीन, प्रॉपर्टी आज में निवेश करने का योग है। रियल स्टेट से संबंधित व्यापार हल्का रहेगा।
ये भी पढ़ें: साल 2025 मूलांक 3 वालों के लिए कैसा रहेगा? 3, 12, 21, 30 तारीख को जन्में लोगों का वार्षिक राशिफल
उपाय (Numerology Horoscope 2025): भैरव देव की पूजा इस साल आपको लाभप्रद रहेगी। रुद्राभिषेक करने से भी लाभ होगा। दुर्गा सप्तशती का पाठ एवं माता का पूजन, नवरात्रि व्रत से लाभ होगा।
ये भी पढ़ें: मूलांक 2 वालों के लिए कैसा रहेगा साल 2025? 2, 11, 20, 29 तारीख को जन्में लोगों का वार्षिक राशिफल
शुभ अंक: 04, 06, 08
रत्न: गौमेद, लहसुनिया (कुंडली के विश्लेषण के बाद)
शुभ दिन: बुधवार, शुक्रवार
ये भी पढ़ें: मूलांक 1 वालों के लिए कैसा रहेगा नया साल ? 1, 10, 19, 28 तारीख को जन्में लोगों का वार्षिक राशिफल