Logo
Mulank 8 Numerology Prediction 2025: नया साल 2025 कैसा रहेगा? ये एक सवाल हर किसी के जेहन में रहता है। अंक ज्योतिष के अनुसार, गुजरा साल शनि प्रधान था, ये साल मंगल प्रधान है। ऐसे में हम यहां मूलांक 1-9 का अलग-अलग वार्षिक राशिफल दे रहे हैं। आज जानिए मूलांक-8 के बारे में। 

Mulank 8 Numerology Prediction 2025: मूलांक 8 को शनि देव का प्रतिनिधित्व प्राप्त है। जिन जातकों का जन्म किसी भी माह की 8,17,26 तारीख को हुआ है तो उनका मूलांक 8 होता है। अंक ज्योतिष में 2025 का मूलांक 9 है। मूलांक 8 के जातकों पर 8, 9, 1, 7 और 5 अंकों का विशेष प्रभाव रहेगा लेकिन अंक एक आपके लिए नकारात्मक परिणाम दे सकता है एवं स्वयं मूलांक 8 आपके लिए अच्छे परिणाम देगा। करियर,लव लाइफ, आर्थिक अलग-अलग क्षेत्र में कैसा रहेगा मूलांक 8 के जातकों का 2025, आइए डॉ. गौरव कुमार दीक्षित पीएचडी (गोल्ड मेडलिस्ट),ज्योतिषाचार्य/न्यूमेरोलोजिस्ट/वास्तु विशेषज्ञ/टैरो कार्ड रीडर के माध्यम से विस्तार से जानते हैं।

ये भी पढ़ें: मूलांक 1 वालों के लिए कैसा रहेगा नया साल ? 1, 10, 19, 28 तारीख को जन्में लोगों का वार्षिक राशिफल  

करियर (Mulank 8 Numerology Prediction 2025): करियर की दृष्टिकोण से वर्ष 2025 में जिन जातकों का मूलांक 8 है उन लोगों के लिए व्यवसाय में बहुत अच्छा करने का समय है। कार्यस्थल पर माहौल सकारात्मक रहेगा। प्रमोशन की उम्मीद की जा सकती है। प्रॉपर्टी, रियल एस्टेट के कार्यों से शुरूआती संघर्ष के बाद लाभ मिलेगा।

ये भी पढ़ें: मूलांक 2 वालों के लिए कैसा रहेगा साल 2025? 2, 11, 20, 29 तारीख को जन्में लोगों का वार्षिक राशिफल  

प्रेम एवं दांपत्य जीवन (Mulank 8 Numerology Prediction 2025): वैवाहिक संबंध एवं लव लाइफ के लिए वर्ष 2025 में मूलांक 8 के जातकों के लिए स्थिति थोड़ी तनावपूर्ण रहेगी। जिन जातकों के विवाह की उम्मीद है उनके कार्यक्रमों में थोड़ी असमंजस की स्थिति पैदा होगी। माता की भूमिका को लेकर वैवाहिक जीवन में तनाव और चिंता बढ़ सकती है।

ये भी पढ़ें:  साल 2025 मूलांक 3 वालों के लिए कैसा रहेगा? 3, 12, 21, 30 तारीख को जन्में लोगों का वार्षिक राशिफल 

हेल्थ (Mulank 8 Numerology Prediction 2025): मूलांक 8 के जातकों को वर्ष 2025 में एसिडिटी, पित्ताशय की समस्या, पेट की अंदरुनी समस्या, माइग्रेन, ब्लड प्रेशर, पेशाब से संबंधित समस्या, गठिया आदि की बीमारी समय पर परेशान कर सकती हैं। 

ये भी पढ़ें: साल 2025 मूलांक 4 वालों के लिए कैसा रहेगा? 4, 13, 22 या 31 तारीख को जन्में लोगों का वार्षिक राशिफल  

उपाय (Mulank 8 Numerology Prediction 2025): वर्ष 2025 में मूलांक 8 के जातकों को भगवान भोलेनाथ की नित्य पूजा अर्चना करनी चाहिए। दीन-हीन एवं कुष्ठ रोगियों की सहायता करनी चाहिए, उन्हें कुछ भोजन इत्यादि दान करें।

ये भी पढ़ें: साल 2025 मूलांक 5 वालों के लिए कैसा रहेगा? 5, 14 और 23 तारीख को जन्में लोगों का वार्षिक राशिफल  

शुभ अंक : 8,16
शुभ रंग : सिलेटी, नीला, काला 
शुभ दिन : शुक्रवार, शनिवार

5379487