Mulank 9 Numerology Prediction 2025: जो जातक 9, 18 और 27 तारीख को जन्में हैं उनका मूलांक 9 होता है। वर्ष 2025 मूलांक 9 के जातकों के लिए बहुत शानदार रहने वाला है। वर्ष 2025 का मूलांक भी 9 होता है तो मूलांक 9 के जातकों के लिए इस वर्ष में बहुत सारे सकारात्मक परिवर्तन देखने को मिलेंगे। काफी लंबे समय से जो कार्य आपके अधूरे पड़े थे उन कार्यों को पूरा होने का वक्त भी आ गया है। करियर, शिक्षा, मान-सम्मान, संतान, लव लाइफ आदि में कैसा रहने वाला है साल 2025। आइए डॉ. गौरव कुमार दीक्षित पीएचडी (गोल्ड मेडलिस्ट),ज्योतिषाचार्य/न्यूमेरोलोजिस्ट/वास्तु विशेषज्ञ/टैरो कार्ड रीडर के माध्यम से विस्तार से जानते हैं।
ये भी पढ़ें: मूलांक 1 वालों के लिए कैसा रहेगा नया साल ? 1, 10, 19, 28 तारीख को जन्में लोगों का वार्षिक राशिफल
करियर (Mulank 8 Numerology Prediction 2025): मूलांक 9 के जातक को इस वर्ष करियर में बहुत अच्छे अवसर प्राप्त होंगे। जो जातक पुलिस फोर्स, सेना आदि क्षेत्र में प्रयास कर रहे हैं उन लोगों को इस साल सफलता मिलने की संभावना है। लाइजनिंग, रियल एस्टेट और ट्रैवल एजेंसी से जुड़े कामों में भी इस साल लाभ होगा।
ये भी पढ़ें: मूलांक 2 वालों के लिए कैसा रहेगा साल 2025? 2, 11, 20, 29 तारीख को जन्में लोगों का वार्षिक राशिफल
वित्त /फाइनेंस (Mulank 8 Numerology Prediction 2025): इस वर्ष आपको अपने बजट प्लान करके खर्च करने की आवश्यकता है। जमीन मकान वाहन आदि चीजों में अतिरिक्त व्यय की संभावना है। फिजूलखर्ची से बचने का प्रयास करें। इस वर्ष आपका धन, वाहन, इलेक्ट्रॉनिक उपकरण एवं लग्जरी लाइफ में दिखाबे और भोग विलासिता में खर्च हो सकता है।
ये भी पढ़ें: साल 2025 मूलांक 3 वालों के लिए कैसा रहेगा? 3, 12, 21, 30 तारीख को जन्में लोगों का वार्षिक राशिफल
प्रेम एवं दाम्पत्य जीवन (Mulank 8 Numerology Prediction 2025): इस वर्ष आपके प्रेम संबंध में मधुरता आएगी। जो लोग सिंगल हैं उनके लिए जीवनसाथी अथवा प्रेमी/प्रेमिका मिल सकते हैं। अति उत्साह से बचें एवं क्रोध और वाणी पर नियंत्रण रखें अन्यथा दांपत्य जीवन में टकराव संभव है। पत्नी के साथ विवाद से मानसिक अवसाद की स्थिति बनेगी।
ये भी पढ़ें: साल 2025 मूलांक 4 वालों के लिए कैसा रहेगा? 4, 13, 22 या 31 तारीख को जन्में लोगों का वार्षिक राशिफल
हेल्थ (Mulank 8 Numerology Prediction 2025): पिछले वर्ष की अपेक्षा इस वर्ष आप काफी स्वस्थ महसूस करेंगे। पुरानी रोगों से मुक्ति मिलने की संभावना है। इस वर्ष मानसिक अवसाद से भी आप दूर रहेंगे। इस वर्ष आपके लिए काफी अच्छे स्वास्थ्य प्रणाम मिलने वाले हैं। इस वर्ष के मध्य में आपको ब्लड प्रेशर एवं क्रोध की समस्या बन सकती है। वाहन आदि सावधानी पूर्वक चलाएं और क्रोध पर नियंत्रण रखें।
ये भी पढ़ें: साल 2025 मूलांक 5 वालों के लिए कैसा रहेगा? 5, 14 और 23 तारीख को जन्में लोगों का वार्षिक राशिफल
उपाय (Mulank 8 Numerology Prediction 2025): प्रत्येक मंगलवार व्रत रखें एवं नमक का भोजन न खाएं। लाल मुंह वाले छोटे बंदरों को कोई भी फल, मिष्ठान, गुड़- चना आदि डालें।
ये भी पढ़ें: साल 2025 मूलांक 6 वालों के लिए कैसा रहेगा? 6, 15 और 24 तारीख को जन्में लोगों का वार्षिक राशिफल
शुभ दिन : रविवार, मंगलवार, सोमवार
शुभ अंक : 9, 1, 2, 3
शुभ रंग : लाल, पीला, नारंगी