Logo
Mangla Gauri Vrat Upay for Mangal Dosh : सुखी वैवाहिक जीवन और मंगल दोष से मुक्ति प्राप्त करने के लिए भी आज के दिन महिलाओं को व्रत रखना चाहिए। कुंवारी कन्याएं भी इस व्रत को शीघ्र विवाह बंधन में बंधने के लिए कर सकती है।

Mangla Gauri Vrat Upay : आज 30 जुलाई 2024 मंगलवार को सावन महीने का दूसरा मंगला गौरी व्रत रखा जाएगा। इस सावन के महीने में कुल 4 मंगला गौरी व्रत पड़ रहे है। इस दिन सुहागिन महिलायें पति की लंबी उम्र के लिए मां पार्वती की आराधना करती है। सुखी वैवाहिक जीवन और मंगल दोष से मुक्ति  प्राप्त करने के लिए भी आज के दिन महिलाओं को व्रत रखना चाहिए। कुंवारी कन्याएं भी इस व्रत को शीघ्र विवाह बंधन में बंधने के लिए कर सकती है। चलिए जानते है मंगला गौरी व्रत पर करने वाले कुछ ऐसे उपाय, जो हमारी कुंडली में मंगल की स्तिथि को मजबूत करते है और विवाह की बाधा को दूर करते है। 

मंगल दोष दूर करने के उपाय
(Mangal Dosh Door Karne Ke Upay) 

- सुहागिन महिलाएं और कुंवारी कन्याएं दोनों को मंगला गौरी व्रत करना चाहिए। इस व्रत को करने से उन पर मां गौरी की विशेष कृपा बरसती है। इस व्रत को करने से शीघ्र विवाह के योग निर्मित होते है और वैवाहिक जीवन सुखमयी बनता है। साथ ही कुंडली में मंगल की कमजोर स्तिथि मजबूत बनती है। 

- मंगला गौरी व्रत वाले दिन पूजा में 'ॐ गौरीशंकराय नमः' मंत्र का कम से कम 21 बार जाप करना चाहिए। ऐसा करने से कुंडली से मंगल दोष दूर होता है। 

- मंगला गौरी व्रत वाले दिन पूजा उपरांत गरीब व जरूरतमंदों में लाल मसूर की दाल, लाल रंग के वस्त्र दान करें। इससे कुंडली से मंगल दोष दूर होता है। 

- कुंवारी कन्याएं जिनके विवाह में देरी हो रही है, वे शीघ्र विवाह की इच्छा रखकर मंगला गौरी व्रत करें और मां गौरी की विधिवत पूजा करें। पूजा में मां को 16 श्रृंगार की सामग्री अवश्य अर्पित करें। साथ ही आज मिट्टी का घड़ा बहते नदी में प्रवाहित करें। ऐसा करने से शीघ्र विवाह के योग निर्मित होने लगते है। 

- मां मंगला गौरी व्रत के दिन मंगलवार होने से हनुमान जी की भी पूजा करें। इस दिन हनुमान जी को सिंदूर अर्पित करें। साथ ही रामचरितमानस और सुंदरकांड का पाठ करें। यह उपाय करने से साधकों की कुंडली में मंगल दोष दूर होता है। 

डिस्क्लेमर: यह जानकारी सामान्य मान्यताओं पर आधारित है। Hari Bhoomi इसकी पुष्टि नहीं करता है।

5379487