Logo
Mithun varshik Rashifal 2025: साल 2025 मिथुन राशि वालों के लिए कैसा रहेगा? यह सवाल सबके मन में है। तो आइए ज्योतिषाचार्य से जानते हैं कि मिथुन राशि वालों का साल 2025 कैसा गुजरेगा।

Mithun varshik Rashifal 2025: मिथुन राशि के जातकों के लिए साल 2025 कैसा रहेगा? मिथुन राशि के जातकों के मन में यह प्रश्न रहेगा कि सेहत, शिक्षा, करियर और फाइनेंस एवं प्रेम, वैवाहिक जीवन के मामले में 2025 में उनके लिए किस माह में कैसे परिणाम प्राप्त होंगे. साल 2025 में गुरु, राहु और शनि का गोचर इनके जीवन को बहुत हद तक प्रभावित करेगा. आइये जानते हैं डॉ. गौरव कुमार दीक्षित पीएचडी (गोल्ड मेडलिस्ट),ज्योतिषाचार्य/न्यूमेरोलोजिस्ट/वास्तु विशेषज्ञ/टैरो कार्ड रीडर के माध्यम से मिथुन राशि के साल 2025 के राशिफल के बारे में किस माह में किस तरह का गुजरेगा इनका जीवन।

जनवरी (Mithun varshik Rashifal 2025): मिथुन राशि के जातकों को जनवरी महीने में आर्थिक रूप से प्रबंधन की आवश्यकता रहेगी. अधिक परिश्रम से आपके कार्य पूरे होंगे. खर्च की बजह से घर में कलह कलेश रह सकती है. सेहत का ध्यान रखें कोई पुरानी बीमारी आपको परेशान कर सकती है.

फरवरी (Mithun varshik Rashifal 2025): मिथुन राशि के लोगों के लिए यह माह शुरु थोड़ा फल देगा लेकिन माह के मध्य से लम्बी दूरी की यात्रा पर जाने की बजह से आर्थिक संकट का सामना करना पड़ सकता है. आर्थिक असंतुलन की बजह से इन्हें मानसिक तनाव का सामना करना पड़ सकता है. व्यापार में उन्नति के अवसर प्राप्त होंगे. जीवनसाथी का सहयोग मिलेगा.कोर्ट कचहरी के मामले में परिणाम की चिंता रह सकती है.

ये भी पढ़ें: कैसा रहेगा वृषभ राशि वालों के लिए साल 2025?, पढ़ें जनवरी से दिसंबर तक का फुल राशिफल

मार्च (Mithun varshik Rashifal 2025): छात्रों के लिए मार्च महीना पढ़ाई के लिये अच्छा रहेगा. पढ़ाई में आपका मन लगेगा और उसके दूरगामी परिणाम प्राप्त होंगे. प्रेम संबंधों में सकारात्मक रवैया भविष्य के लिये अच्छा रहेगा. संतान की ओर से शुभ समाचार प्राप्त हो सकती है जिससे मन प्रसन्न रहेगा. वैवाहिक जीवन में मनमुटाव संभव है.

अप्रैल (Mithun varshik Rashifal 2025): मिथुन राशि के लिये अप्रेल महीना मिश्रित फालदायक रहेगा. लाभ के अवसरों के बीच अचानक आर्थिक संकट भी आ सकता है. आर्थिक मामलों में लापरवाही भारी पड़ सकती है. छात्रों के लिये यह माह उपलब्धि भरा रह सकता है. पति-पत्नि समझदारी से भविष्य की योजनाओं के क्रियान्वयन के लिये कार्य करेंगे.

मई (Mithun varshik Rashifal 2025): इस महीने में मिथुन राशि के जातकों के लिये व्यापारिक लाभ हो सकता है. लंबे समय से बीमार चल रहे लोगों की सेहत में सुधार होने की संभावना है. एनजीओ एवं समाजसेवा से जुड़े लोगों के लिये समय बहुत अच्छा है. समाज में मान सम्मान और उपलब्धि हासिल होगी.

जून (Mithun varshik Rashifal 2025): पिछले किये कार्यों की बजह से इस माह में अच्छा मुनाफा और मानसिक शांति हासिल होगी. शत्रु पक्ष षड़यंत्र रचने का प्रयास करेंगे लेकिन आप उन्हें सूझबूझ से परास्त कर देंगे. परिवार के साथ किसी दूर जगह धार्मिक यात्रा करने का योग भी बन रहा है. परिवार के साथ समय व्यतीत करके सुख शांति का अनुभव करेंगे.

जुलाई (Mithun varshik Rashifal 2025): आलस्य करने से बचें, पहले की भांति इस माह में भी साजगता से कार्य करें अन्यथा ऑफिस में लोगों का षड़यंत्र भारी पड़ सकता है. सेहत में लाभ होगा. व्यावसायिक उपलब्धियों से लाभ प्राप्त होगा और मित्रों का सहयोग मिलेगा.परिजनों के सहयोग से नया कार्य एवं योजना को लागू करने का सही समय है. पुरानी बीमारी अगर दिक्कत करे तो उसे इग्नोर ना करें. 

अगस्त (Mithun varshik Rashifal 2025): यह माह मिथुन राशि के जातकों के लिये संघर्षपूर्ण रह सकता है. कोर्ट कचहरी में मात खाने को मिल सकती है. सेहत का ख्याल रखें अन्यथा दिक्कत हो सकती है. आप नई योजना लागू करने और निवेश आदि करने से बचें अन्यथा नुकसान संभव है. किसी भी परेशानी से बचने के लिये जीवनसाथी का सहयोग लें. माता पिता का सहयोग करें और उनके आशीर्वाद से ही आगे बढ़ें. 

ये भी पढ़ें: कैसा रहेगा मेष राशि वालों के लिए साल 2025?, पढ़ें जनवरी से दिसंबर तक का फुल राशिफल

सितम्बर (Mithun varshik Rashifal 2025): इस माह में मिथुन राशि के जातकों के लिये व्यावसायिक लाभ रहेगा. पूर्वनियोजित कार्यों से लाभ होगा. स्वास्थ्य के दृस्टि से भी इस माह में लाभ रहेगा. घूमने का प्लान बन रहा है तो दोस्तों के साथ जाने के लिये यह माह बहुत अच्छा रहेगा. परिवार और पत्नि दोनों का साथ रहेगा. ऑफिस में विरोधी भी आपके काम का लोहा मानेंगे और आपकी तारीफ होगी.

अक्टूबर (Mithun varshik Rashifal 2025): नया घर, संपत्ति आदि खरीदने के लिये यह माह बहुत लाभदायक है. निवेश, शेयर आदि से प्रॉफिट होगा. व्यावसायिक गतिविधियों के लिये बाहर जाना पड़ेगा. ग्राहकों की लाइन लगेगी. व्यस्तता बढ़ेगी जिसकी बजह से थकान का अनुभव होगा. पत्नि, बच्चों एवं भाई से सहयोग प्राप्त होगा. परिवार में मेलजोल बढेगा.

नवंबर (Mithun varshik Rashifal 2025): पूर्व की तरह ही इस माह में आपको लाभ होता रहेगा. परिवार में खुशनुमा माहौल रहेगा. पत्नि के साथ बाहर जाकर घूमने का प्लान बनेगा. निवेश से लाभ होगा. घर में किसी की सेहत की चिंता से तनाव हो सकता है. बच्चों के करियर में उपलब्धि का समय है. कार्यों में लापरवाही ना करें अन्यथा भविष्य की योजनाओं में दिक्कत आएगी.

दिसंबर (Mithun varshik Rashifal 2025): यह माह कुछ उतार चढ़ाव का रह सकता है. भाई बहनो से तनाव का माहौल बनेगा. सूझबूझ और समझदारी से काम लें. भविष्य की योजनाओं को लेकर चिंता रह सकती है. बच्चों के बाहर सेटल होने का समय है जिसकी बजह से तनाव हो सकता है. माह के अंत में व्यापार आदि से लाभ होगा. पत्नि और परिवार के साथ समय व्यतीत करें एवं स्वास्थ्य का ध्यान रखें.

उपाय (Mithun varshik Rashifal 2025)

  • प्रत्येक बुधवार गणेश जी की पूजा करें और उन्हें दुर्वा अर्पित करें।  
  • बुधवार के दिन हरे वस्त्र धारण करें एवं यथा संभव किन्नर को हरी साड़ी दान में दें. 
  • कबूतर या अन्य पक्षियों को बाजरा डालें।  

शुभ रंग: हरा और हल्का पीला
शुभ अंक: 5 और 9

5379487