Logo
Nirjala Ekadashi Vrat 18 June 2024 : मंगलवार 18 जून 2024 को निर्जला एकादशी का व्रत रखा जाएगा। हिंदू धर्म में इस तिथि का विशेष महत्त्व बताया गया है। इस दिन भगवान विष्णु और मां लक्ष्मी की विधिवत पूजा अर्चना करने का विधान है।

Nirjala Ekadashi Vrat 18 June 2024 : मंगलवार 18 जून 2024 को निर्जला एकादशी का व्रत रखा जाएगा। हिंदू धर्म में इस तिथि का विशेष महत्त्व बताया गया है। इस दिन भगवान विष्णु और मां लक्ष्मी की विधिवत पूजा अर्चना करने का विधान है। इस दिन व्रत में साधक अन्न और जल दोनों ही ग्रहण नहीं कर सकते है। व्रत का पारण साधक ज्‍येष्‍ठ शुक्‍ल द्वादशी तिथि में 19 जून 2024 बुधवार को किया जाएगा। जानते है निर्जला एकादशी व्रत तिथि, पूजा मुहूर्त, व्रत पारण का समय और इस दिन दान से जुड़ी अन्य जानकारियां।  

निर्जला एकादशी तिथि 2024 
(Nirjala Ekadashi Tithi 2024) 

वैदिक पंचांग के अनुसार इस बार ज्येष्ठ शुक्ल एकादशी तिथि 17 जून 2024 सोमवार को पड़ रही है। इसकी शुरुआत 17 जून की सुबह 04 बजकर 43 मिनट पर होगी। ... और इसका समापन 18 जून की सुबह 07:24 पर होगा। ऐसे में उदयातिथि को देखते हुए 18 जून को निर्जला एकादशी व्रत रहेगा। 

निर्जला एकादशी पूजा विधि
(Nirjala Ekadashi Puja Vidhi) 

धार्मिक मान्यताओं के अनुसार निर्जला एकादशी के दिन साधकों को जल्दी उठकर स्नान करना चाहिए। इसके बाद भगवान विष्णु के सामने हाथ जोड़ व्रत का संकल्प लेना चाहिए। अब विष्णु देव का गंगाजल से अभिषेक करें। साथ ही धूप-दीप करें और फूल, फल, मिठाई और तुलसी दल अर्पित करें। इसके पश्चात भगवान विष्णु के मंत्रों का सही उच्चारण के साथ जाप करें। अंत में जगदीश जी की आरती के साथ अपनी पूजा को संपन्न करें। 

निर्जला एकादशी पारण समय 2024 
(Nirjala Ekadashi Paran Samay 2024) 

वैदिक पंचांग के अनुसार निर्जला एकादशी व्रत का पारण द्वादशी तिथि पर होता है। इस बार निर्जला एकादशी व्रत का पारण 19 जून 2024 बुधवार की सुबह 07:28 बजे तक का ही रहेगा। इस समय से पहले पारण अवश्य करें। 19 जून सुबह साढ़े 7 बजे से पहले पानी पीकर व्रत का पारण करें। 

निर्जला एकादशी का दान
(Nirjala Ekadashi Ka Daan) 

निर्जला एकादशी के दिन 'जल से भरे घड़े का दान', अनाज, कपड़े, धन और रस वाले फलों का दान करना शुभ फलों की प्राप्ति करवाता है। 

निर्जला एकादशी के दिन न करें ये गलती 
(Nirjala Ekadashi Ke Din Nahi Kare ye Galti) 

निर्जला एकादशी व्रत के दिन चावल का सेवन ना करें। तामसिक भोजन न करें। साथ ही बुरे विचार मन में और अपशब्द जुबान पर न रखें। 

5379487