Shukraditya Yog March 2025: होली ख़त्म होते ही सूर्यदेव ने मीन राशि में प्रवेश कर लिया है। यहां पहले से ही शुक्रदेव मौजूद है। इस वजह से अब मीन राशि में शुक्र और सूर्य की युति हो रही है, जिससे शुक्रादित्य योग का निर्माण हुआ है। यह शुक्रादित्य योग सभी 12 राशियों को प्रभावित करेगा, लेकिन 5 चुनिंदा राशियां ऐसी है, जिन्हें इस युति से लाभ होने वाला है। इन जातकों के जीवन में बेशुमार धन-दौलत का आगमन होगा। जानते है उन 5 राशियों के बारे में-
सूर्य-शुक्र युति 2025 वृषभ राशिफल
(Surya Shukra Yuti Vṛṣabha Rashifal)
वृषभ राशि के जातकों को सूर्य-शुक्र की युति से बन रहे शुक्रादित्य योग का जबरदस्त लाभ मिलेगा। इन जातकों की आदमनी में बढ़ोतरी देखने को मिलेगी। साथ ही नौकिरपेशा जातकों को भी प्रमोशन का लाभ मिलने की संभावना रहेगी। कोई पुरानी बीमारी से राहत मिल सकती है।
सूर्य-शुक्र युति 2025 मिथुन राशिफल
(Surya Shukra Yuti Mithun Rashifal)
शुक्रादित्य योग के शुभ प्रभाव से मिथुन राशि के जातकों पर मां लक्ष्मी की विशेष कृपा होने वाली है। इन जातकों को करियर में आगे बढ़ने के नए अवसर मिलेंगे। साथ ही कारोबारी जातकों को निवेश से बड़ा धनलाभ होने की प्रबल संभावना रहेगी। परिवार में भाई-बहनों के साथ रिश्ता मजबूत होगा।
सूर्य-शुक्र युति 2025 कन्या राशिफल
(Surya Shukra Yuti Kanya Rashifal)
सूर्य-शुक्र युति का लाभ कन्या राशि वालों के जीवन पर सकारात्मक प्रभाव डालेगा। इन जातकों का समाज में मान-सम्मान बढ़ेगा। परिवार में ख़ुशी का माहौल रहेगा। आमदनी बढ़ेगी और आर्थिक परेशानियां भी दूर होंगी। अगर पहले से की बीमारी चल रही थी, तो वह जड़ से ख़त्म होने के आसार है।
सूर्य-शुक्र युति 2025 धनु राशिफल
(Surya Shukra Yuti Dhanu Rashifal)
धनु राशि के जातकों को सूर्य-शुक्र की युति से प्रभाव से सकारात्मक परिवर्तन देखने को मिलेगा। इन जातकों के जीवन में भौतिक सुख-सुविधाओं की बढ़ोतरी होगी। ये जातक प्रॉपर्टी अथवा वाहन आदि की खरीददारी कर सकते है। नौकरीपेशा जातकों को प्रमोशन का लाभ मिल सकता है।
सूर्य-शुक्र युति 2025 कुंभ राशिफल
(Surya Shukra Yuti Kumbh Rashifal)
शुक्रादित्य योग के शुभ प्रभाव से कुंभ राशि के जातक जबरदस्त तरीके से लाभान्वित होंगे। इन जातकों के जीवन में सुख-समृद्धि की बरसात होगी। साथ ही नौकरी कर रहे जातक विभिन्न क्षेत्रों में अनुकूल परिणाम हासिल करेंगे। कारोबार की गति बढ़ने से आर्थिक परेशानियों का भी अंत होगा।
डिस्क्लेमर: यह जानकारी ज्योतिष मान्यताओं पर आधारित है। Hari Bhoomi इसकी पुष्टि नहीं करता है।