Vastu Tips: आजकल के समय में हर घर में यह समस्या आम हो गई है। हर घर में मां-बाप टीचर्स से यह शिकायत कर रहे हैं कि उनका बच्चा उनका कहना बिल्कुल नहीं मानता। बल्कि पूरे दिन मोबाइल, टीवी, लैपटॉप, कंप्यूटर आदि पर गेम वगैराह खेलता रहता है। पढ़ाई में बिल्कुल भी मन नहीं लगता। इस विषय में हमने पाया कि अक्सर लोगों के घरों में बच्चों के अध्ययन कक्ष हमेशा गलत डायरेक्शन अथवा वास्तु दोष से पूर्ण होते हैं। इसे कैसे बेहतर करें? बता रहे हैं प्रख्यात ज्योतिषाचार्य डॉ. गौरव कुमार दीक्षित।
बच्चे अगर गलत डायरेक्शन में बैठकर पढ़ाई करते हैं तो उनका पढ़ाई में मन बिल्कुल भी नहीं लगता है। बल्कि उनकी एकाग्रता बिल्कुल भी पढ़ाई में नहीं होती। इस वजह से वह अच्छे रिजल्ट्स नहीं दे पाते हैं। गलत डायरेक्शन में बैठकर पढ़ाई करने से उनके मन में नकारात्मक विचार आते हैं। जिसकी वजह से उनका पढ़ना मुश्किल हो जाता है। बहुत जल्दी वह बोर हो जाते हैं और गेम आदि खेलने के लिए चले जाते हैं। आज हम आपको कुछ वास्तु टिप्स बता रहे हैं जिन्हें अपने से आपके बच्चे का मन पढ़ाई में लगने लगेगा और अच्छे परिणाम प्राप्त होंगे।
ये भी पढ़ें: 21 शुक्रवार लगातार करें लाल किताब का ये टोटका, झमाझम होगी रुपये-पैसे की बारिश
ऐसे ठीक करें स्टडी रूम का वास्तु दोष
- घर में साउथ वेस्ट डायरेक्शन में पॉजिटिव एनर्जी को बढ़ाने के लिए स्फटिक के दो मोती रख दे। इन मोतियों को एक हफ्ते तक नमक में रखें और ऊपर से पानी भर दें। उसके बाद इन्हें धोकर कांच की किसी बर्तन में रखकर 4 घंटे धूप में रखें। उसके बाद इसे बच्चों के अध्ययन कक्ष में रख दें।
- बच्चों का अध्ययन कक्ष हमेशा ईस्ट अथवा नॉर्थ ईस्ट डायरेक्शन में होना चाहिए।
- मेज को हमेशा उत्तर दिशा या पूर्व दिशा की ओर मुंह करके रखना चाहिए।
- बच्चों के अध्ययन कक्ष में मोमबत्ती लगाकर रखना चाहिए इससे उनका मन पढ़ाई में लगने लगेगा।
- अध्ययन कक्ष में कभी भी बेकार चीज़ जैसे मैगजीन, वीडियो गेम, कबाड़, अखबार आदि की रद्दी नहीं रखनी चाहिए।
- पढ़ाई के लिए इस्तेमाल की जाने वाली मेज पर बहुत सारी किताबें न रखें एवं टेबल पर पूर्व की ओर माता सरस्वती की मूर्ति अथवा चित्र चित्र लगाएं।