Logo
बजाज पल्सर NS200 को नए स्टाइलिंग और फीचर्स के साथ एक बड़ा अपडेट मिला है। 2025 के लिए बजाज ऑटो पल्सर NS200 की अपील को और अधिक किफायती वैरिएंट के साथ बढ़ा रहा है।

2025 Bajaj Pulsar NS200 Single ABS Variant: बजाज पल्सर NS200 को नए स्टाइलिंग और फीचर्स के साथ एक बड़ा अपडेट मिला है। 2025 के लिए बजाज ऑटो पल्सर NS200 की अपील को और अधिक किफायती वैरिएंट के साथ बढ़ा रहा है, जिसमें 2024 में पेश किए गए मॉडल की तुलना में कम प्रीमियम कम्पोनेंट हैं। 2025 बजाज पल्सर NS200 सिंगल ABS वैरिएंट बिना USD फोर्क्स के शोरूम में पहुंच गया है। बता दें कि बजाज ऑटो के पोर्टफोलियो की सबसे पॉपुलर मोटरसाइकिल पल्सर ने हाल ही में 2 करोड़ यूनिट की सेल्स का आंकड़ा पार किया है।

बजाज पल्सर प्रीमियम स्ट्रीट मोटरसाइकिल शैली में एक पॉपुलर नाम रहा है। पल्सर NS200 के साथ बजाज ने एक अधिक प्रीमियम पावरट्रेन पेश किया और परफॉर्मेंस को आम जनता के लिए अफॉर्डेबल बनाया। 2024 मॉडल के साथ, बजाज ने इस मोटरसाइकिल में नए डिजाइन और फीचर्स के साथ-साथ अधिक प्रीमियम कम्पोनेंट के साथ सुधार किया। अप्रैल 2025 तक आगे बढ़ते हुए कंपन ने कम प्रीमियम कम्पोनेंट के साथ पल्सर NS200 का अधिक अफॉर्डेबल वैरिएंट तैयार कर रही है। ताकि अधिक आकर्षक मूल्य के साथ ये ग्राहकों को खींचने में कामयाब रहे।

ये भी पढ़ें... इस महीने इस सस्ती इलेक्ट्रिक कार को और भी सस्ते में खरीदने का मौका, ₹45000 की छूट

नए कलर्स शामिल होने की उम्मीद
2025 बजाज पल्सर NS200 में सिंगल ABS को देखा जा सकता है। इसे पिछले साल लॉन्च की गई रेगुलर पल्सर NS200 के समान कलर ऑप्शन में पेश किया गया है। इनमें कॉकटेल वाइन रेड - व्हाइट, ग्लॉसी एबोनी ब्लैक, मेटालिक पर्ल व्हाइट और प्यूटर ग्रे - ब्लू शामिल हैं। नए अफॉर्डेबल वैरिएंट में मुख्य बदलाव यह है कि बजाज पारंपरिक 37mm RSU टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स दे रहा है। ये 2024 में लॉन्च किए गए मॉडल पर बजाज द्वारा पेश किए जाने वाले USD फ्रंट फोर्क्स से कम प्रीमियम हैं। साथ ही, ABS अब केवल सिंगल चैनल है, जो 300mm रोटर और फ्रंट व्हील पर काम करता है।

LED लाइट सेटअप देखने को मिलेगा
2024 में लॉन्च किया गई पल्सर NS200 डुअल-चैनल ABS के साथ आई थी। जो USD फ्रंट फोर्क्स के साथ टॉप वेरिएंट में पेश किया जाना जारी रहेगा। इन दो बदलावों के अलावा, पिछले साल लॉन्च किए गए पूरी तरह से किटेड-आउट मॉडल के साथ नए अफॉर्डेबल वैरिएंट को अलग करने के लिए कोई और रिवाइज्ड नहीं किया है। यह एक अच्छी बात है क्योंकि बजाज ब्लूटूथ और नेविगेशन के साथ एक ही पूरी तरह से डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दे रहा है। LED DRLs, LED हेडलाइट्स, LED टेल लाइट्स और LED टर्न इंडिकेटर्स समेत लाइटिंग सेटअप को बरकरार रखा गया है। इसमें चौड़े 100-सेक्शन फ्रंट टायर और 130-सेक्शन रियर टायर भी इक्विपमेंट लिस्ट का हिस्सा हैं।

ये भी पढ़ें... 20 सालों में 60 लाख ग्रहकों तक पहुंच पहुंच गई ये मोटरसाइकिल, स्पोर्टी लुक के लिए पॉपुलर

199.5cc लिक्विड-कूल्ड इंजन दिया
इस मोटरसाइकिल में 199.5cc लिक्विड-कूल्ड SOHC 4V/सिलेंडर सिंगल-सिलेंडर इंजन को भी बरकरार रखा गया है, जो 24 bhp की पीक पावर और 18.7 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। इसे 6-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। यह BS6 OBD2B उत्सर्जन मानक का अनुपालन करेगा। भारतीय बाजार में पल्सर NS200 का सीधा मुकाबला TVS अपाचे RTR 200 4V, KTM ड्यूक 200 और होंडा हॉर्नेट 2.0 जैसे मॉडल से होता है। अब देखना ये है कि कंपनी इस अफॉर्डेबल पल्सर NS200 की कीमत कितनी तय करती है।

(मंजू कुमारी)

5379487