Logo
टाटा मोटर्स ने 2025 नेक्सन मॉडल लॉन्च कर दिया है। इस नए मॉडल में कंपनी ने कलर पैलेट में बदलाव किया है। कंपनी ने नेक्सन के ट्रिम लाइनअप में भी बदलाव किया है।

2025 Tata Nexon Colours and Features: टाटा मोटर्स ने 2025 नेक्सन मॉडल लॉन्च कर दिया है। इस नए मॉडल में कंपनी ने कलर पैलेट में बदलाव किया है। शुरुआत के लिए 2025 नेक्सन को दो नए कलर ग्रासलैंड बेज और रॉयल ब्लू को शामिल किया गया है। खास बात ये है कि टाटा मोटर्स ने 2025 नेक्सन के कलर पैलेट से फ्लेम रेड और पर्पल शेड्स को बंद कर दिया है। टाटा मार्केटिंग मटेरियल में हाइलाइट कलर के तौर पर ग्रासलैंड बेज का इस्तेमाल कर रही है। कंपनी ने प्योर ग्रे, डेटोना ग्रे, कैलगरी व्हाइट और ओशन ब्लू जैसे दूसरे कलर्स को बरकरार रखा है।

कंपनी ने नेक्सन के ट्रिम लाइनअप में भी बदलाव किया है। 2025 टाटा नेक्सन के ज्यादातर वैरिएंट पहले की तरह ही हैं, लेकिन टाटा ने चुनिंदा ट्रिम लेवल (पर्सनास) में फीचर बढ़ाए हैं ताकि उन्हें उस कीमत पर बेहतर बनाया जा सके। स्मार्ट+, प्योर+, क्रिएटिव, क्रिएटिव+ PS और फियरलेस+ PS ऐसे वैरिएंट हैं जिनमें फीचर को बढ़ाया गया है।

ये भी पढ़ें... पिछले साल भारतीयों का किन कारों पर लोगों ने अटका दिल, यहां देख लो पूरी लिस्ट

2025 टाटा नेक्सन स्मार्ट वैरिएंट की डिटेल
स्मार्ट ट्रिम को कुछ समय पहले स्मार्ट (O) के फेवर में बंद कर दिया था। अब, स्मार्ट ट्रिम को फिर से लॉन्च किया गया है। यह स्मार्ट (O) की जगह लेता है। टाटा मोटर्स ने नेक्सन के लाइनअप से कई वैरिएंट हटा दिए हैं, जिससे इसकी संख्या घटकर 52 रह गई है। 2025 टाटा नेक्सन की एक्स-शोरूम कीमत अभी भी 7.99 लाख रुपए है।

2025 टाटा नेक्सन स्मार्ट प्लस वैरिएंट की डिटेल
स्मार्ट+ ट्रिम में व्हील कैप जोड़े गए हैं। प्योर+ ट्रिम के साथ टाटा वैल्यू प्रपोजीशन को बढ़ाने के लिए ज्यादा बेहतर फीचर दे रहा है। इसमें अब बॉडी-कलर आउटसाइड डोर हैंडल, वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और एपल कारप्ले के साथ 10.2-इंच इंफोटेनमेंट स्क्रीन, हाइट-एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, रियर-व्यू कैमरा और ऑटो-फोल्ड ORVMs शामिल हैं।

ये भी पढ़ें... कंपनी ने बताए इन्हें खरीदने के EMI प्लान, जानिए ग्राहकों को कब मिलेगी इनकी डिलीवरी

2025 टाटा नेक्सन क्रिएटिव वैरिएंट की डिटेल
क्रिएटिव ट्रिम में भी कई फीचर जोड़े गए हैं। मुख्य ऐड-ऑन में वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और एपल कारप्ले के साथ 10.2-इंच इंफोटेनमेंट स्क्रीन, 360-डिग्री कैमरा, क्रूज कंट्रोल और पुश-बटन स्टार्ट शामिल हैं। टॉप-स्पेक फियरलेस +PS ट्रिम में पैनोरमिक सनरूफ है।

2025 टाटा नेक्सन क्रिएटिव प्लस वैरिएंट की डिटेल
कंपनी ने क्रिएटिव+ PS को भी अपडेट किया है। क्रिएटिव+ ट्रिम में अब PS है, जिसका मतलब है कि इसमें पैनोरमिक सनरूफ दी है। क्रिएटिव+ PS ट्रिम में वायरलेस चार्जर, कॉर्नरिंग फंक्शन के साथ फ्रंट फॉग लैंप, रियर ऑक्यूपेंट डिटेक्शन के साथ 60:40 स्प्लिट रियर बेंच सीटें और रियर डिफॉगर शामिल है।

(मंजू कुमारी)

5379487