Logo
यूके की ऑटोमोबाइल कंपनी ट्रायम्फ ने अपनी स्पीड ट्विन 900 के 2025 वर्जन को भारत में लॉन्च का एलान किया है। ट्रायम्फ ने मोटरसाइकिल के डिजाइन में चेंजेस किए हैं।

2025 Triumph Speed Twin 900 Teased: यूके की ऑटोमोबाइल कंपनी ट्रायम्फ ने अपनी स्पीड ट्विन 900 के 2025 वर्जन को भारत में लॉन्च का एलान किया है। कंपनी ने इस मोटरसाइकिल को इस साल अक्टूबर में इंटरनेशनल मार्केट में पेश किया था। इसमें कई अपडेट किए गए हैं, जो भारत-स्पेक वर्जन में भी शामिल किए जाने की संभावना है। ट्रायम्फ ने मोटरसाइकिल के डिजाइन में चेंजेस किए हैं, ताकि यह स्पोर्टी दिखे और यह अपनी फैमिली के बड़े भाई स्पीड ट्विन 1200 से ज्यादा मिलती-जुलती दिखे।

अपडेट मॉडल के फीचर्स की लिस्ट
नए अपडेट किए गए मॉडल में नई अट्रैक्टिव दिखने वाला LED हेडलैंप, छोटे फेंडर और एग्जॉस्ट पाइप और ट्विक्ड इंजन केसिंग है। कलर पैलेट में तीन नए शेड भी शामिल हैं, जिसमें फैंटम ब्लैक, ब्लू और ऑरेंज स्ट्राइप्स के साथ प्योर व्हाइट और एल्युमिनियम सिल्वर शामिल हैं। हार्डवेयर पैकेज को नए मार्जोची USD फोर्क्स और ट्विन स्प्रिंग्स के साथ-साथ रेडियल कैलिपर्स के साथ आगे की तरफ एक नया 320mm डिस्क ब्रेक शामिल करके अपडेट किया गया है। यह मिशेलिन रोड क्लासिक टायर के साथ 18-17 इंच के एलॉय व्हील कॉम्बिनेशन पर चलता है।

ये भी पढ़ें... कंपनी ऑटो एक्सपो में ला रही ये 2 नई कार, इसमें एक सस्ती हैचबैक दूसरी सेडान

इंजन में चेंजेस होने की उम्मीद कम
ट्रायम्फ अपनी इस नई मोटरसाइकिल में नया TFT डिस्प्ले, लीन-सेंसिटिव ABS और ट्रैक्शन कंट्रोल को स्टैंडर्ड तौर पर शामिल किआ गया है। इसकी सीट की ऊंचाई 765mm से बढ़ाकर 780mm कर दी गई है। इसमें एक ऑप्शनल 760mm सीट भी मिलती है। बाइक में इंजन में कोई चेंजेस नहीं किया गया है। इसमें वही 900cc, लिक्विड-कूल्ड, पैरेलल-ट्विन यूनिट दी है, जो 65bhp का और 80Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है।

ये भी पढ़ें... कंपनी ने इलेक्ट्रिक स्कूटर की नई सीरीज लॉन्च की, सिंगल चार्ज पर 153Km की रेंज

50 हजार तक ज्यादा होंगी कीमत
ट्रायम्फ स्पीड ट्विन 900 के मौजूदा वर्जन की एक्स-शोरूम कीमत 8.79 लाख रुपए है। ऐसे में उम्मीद है कि नए मॉडल की कीमत इससे ज्यादा ही रहेगी। उम्मीद है कि इसमें 30,000 से 50,000 रुपए का इजाफा किया जा सकता है। बता दें कि 1 जनवरी 2025 से कई कंपनियां अपनी व्हीकल की कीमतों में इजाफा करने वाली हैं।

(मंजू कुमारी)

5379487