Logo
Aprilia Tuono 457: अप्रिलिया भारत में अपनी नई बाइक Aprilia Tuono 457 को जल्द ही लॉन्च कर सकता है। बाइत में पावरफुल इंजन समेत TFT स्क्रीन और 3 राइड मोड मिलते है।

Aprilia Tuono 457 Launch Near: इतालवी मोटरसाइकिल निर्माता कंपनी अप्रिलिया भारत में अपनी नई  Aprilia Tuono 457 बाइक को जल्द ही लॉन्च करने की तैयारी में है। लॉन्च से पहले अप्रिलिया इंडिया की ऑफिशियल साइट पर 457cc नेकेड बाइक के लिए अलग से वेबपेज लाइव कर दिया है।

इससे संकेत मिलते है कि यह बाइक जल्द ही भारतीय सड़कों पर दिख सकती है। इसके अलावा, कुछ डीलरों ने Aprilia Tuono 457 की अनौपचारिक बुकिंग शुरू कर दी है। हालांकि, अभी तक इस बाइक की आधिकारिक लॉन्च डेट की घोषणा नहीं हुई है, लेकिन यह संभव है कि अगले दो से तीन हफ्तों में इस बाइक की कीमत का खुलासा हो सकता है।

Aprilia Tuono 457 की लॉन्च टाइमलाइन 
महाराष्ट्र के कुछ डीलरों ने Aprilia Tuono 457 के लिए बुकिंग लेना शुरू कर दिया है और 10,000 रुपये की शुरुआती राशि पर बुकिंग कर रहे हैं। दिलचस्प बात यह है कि ये डीलर बुकिंग के साथ फरवरी में डिलीवरी का वादा कर रहे हैं, जो बाइक प्रेमियों के लिए एक खुशखबरी हो सकती है।

ये भी पढ़ेः- Renault Gift: रेनो इंडिया ने दिया नए साल का तोहफा, अब स्‍टैंडर्ड 3 साल/1 लाख km वारंटी की शुरुआत

Aprilia Tuono 457 का इंजन
Aprilia Tuono 457 को Aprilia RS 457 के प्लेटफॉर्म पर ही डेवलप किया गया है। इसलिए दोनों बाइक के डिजाइन और अन्य तकनीकी पहलुओं में काफी समानता हैं। दोनों में एक ही चेसिस, फ्रेम, व्हील्स और ब्रेक्स का इस्तेमाल किया गया है, जिससे यह साबित होता है कि यह दोनों बाइक एक ही फैमिली से संबंधित हैं। 

Tuono 457 में 457cc, लिक्विड-कूल्ड, पैरेलल-ट्विन सिलेंडर इंजन दिया गया है, जो लगभग 47bhp की पावर और 6,700 rpm पर 43.5Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। यह इंजन छह-स्पीड गियरबॉक्स से जुड़ा हुआ है और इसमें स्लिप-एंड-असिस्ट क्लच के साथ एक ऑप्शनल बाय-डायरेक्शनल क्विकशिफ्टर भी हो सकता है।

Aprilia Tuono 457 के फीचर्स 
इस बाइक में कई शानदार फीचर्स दिए मिलते है, जिनमें ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम, राइड मोड्स, ABS, और एक रंगीन 5-इंच की TFT स्क्रीन है, जो ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ आती है। इस ब्लूटूथ कनेक्टिविटी फीचर के जरिए यूजर्स अपने स्मार्टफोन को भी कनेक्ट कर सकते हैं। लेटेस्ट Tuono 457 में राइड-बाय-वायर थ्रॉटल और 3 राइड मोड भी दिए है, जिनमें इको, स्पोर्ट और रेन मोड शामिल है। इसमें तीन लेवल का ट्रैक्शन कंट्रोल भी है, जिसे आप मैन्युअल रूप से बंद भी कर सकते हैं।

ये भी पढ़ेः- किआ इस साल भारत में लॉन्च करेगी ये 4 गाड़ियां, इनमें साइरोस से Carens EV तक शामिल

बाइक पूरी तरह से LED लाइट्स से सुसज्जित है, जो इसके लुक को और भी आकर्षक बनाती है। राइडिंग के लिहाज से इसमें प्रीलोड एडजस्टेबल USD फ्रंट फोर्क्स और मोनोशॉक सस्पेंशन दिया गया है, जो सड़क पर सॉफ्ट और स्मूथ राइडिंग अनुभव देते हैं। 

Aprilia Tuono 457: ब्रेकिंग सिस्टम
ब्रेकिंग सिस्टम के लिहाज से,  Aprilia Tuono 457 दोनों सिरों पर एकल डिस्क ब्रेक से लैस है , जिसमें 17 इंच के अलॉय व्हील्स दिए गए है। इनमें 110/70 सेक्शन के फ्रंट और 150/60 सेक्शन के रियर टायर्स का इस्तेमाल किया गया हैं, जो सुरक्षा और स्टेबल राइडिंग को सुनिश्चित करते हैं। साथ ही, अप्रिलिया टुओनो 457 में  320 मिमी फ्रंट और 220 मिमी रियर डिस्क ब्रेक दिए गए हैं।

इसके अलावा यह एक नेकेड बाइक है, जिसमें अंडरपिनिंग में ट्विन-स्पर एल्यूमीनियम फ्रेम, 120 मिमी व्हील ट्रैवल समेत 41mm इनवर्टेड फोर्क और 130mm व्हील ट्रैवल उपलब्ध है। 

Aprilia Tuono 457 इन बाइक से करेगी मुकाबला 
Aprilia Tuono 457 के लॉन्च के साथ ही यह बाइक KTM 390 Duke, BMW G310R और Yamaha MT-03 जैसी बाइक्स से कड़ी टक्कर लेने के लिए तैयार है। इसके डिज़ाइन, पावर और फीचर्स के साथ यह बाइक भारतीय बाइक प्रेमियों के दिलों में एक नई जगह बना सकती है।

5379487