Logo
एथर एनर्जी के पोर्टफोलियो का सबसे शानदार फैमिली इलेक्ट्रिक स्कूटर रिज्टा अगले साल से महंगा होने वाला है। कंपनी इसकी कीमतें 1 जनवरी से बढ़ाने वाली है।

Ather Rizta Will Costlier From January 2025: एथर एनर्जी के पोर्टफोलियो का सबसे शानदार फैमिली इलेक्ट्रिक स्कूटर रिज्टा अगले साल से महंगा होने वाला है। दरअसल, कंपनी ने एलान किया है कि वो रिज्टा की कीमत में इजाफा करने जा रही है। कंपनी के डीलर सूत्रों के अनुसार, 1 जनवरी से एथर रिज्टा की कीमत में 4,000 से 6,000 रुपए तक का इजाफा हो जाएगा। कीमतों में बढ़ोतरी से पहले ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट इस स्कूटर पर शानदार ऑफर भी दे रही है। यह स्कूटर 3 वैरिएंट- S, Z 2.9 और Z 3.7 के साथ 7 कलर ऑप्शन में मिलता है। बता दें कि इसकी एक्स-शोरूम कीमतें 1.10 लाख से 1.47 लाख रुपए तक हैं।

एथर रिज्टा का डिजाइन
इसके डिजाइन की बात करें तो इसके फ्रंट में LED लाइट दी है। लाइट को फ्रंट बॉडी पर रखा है। यानी हैंडल पर आपको लाइट नहीं मिलेगी। इस लाइट को स्कूटर पर राउंड शेप में घुमाया गया है, जिसमें टर्न इंडिकेटर्स भी शामिल हैं। ये भी LED के साथ मिलेंगे। इसके हैंडल में कई तरह के बटन मिलते हैं। जो मैसेज को रीड करने और फीचर्स को सिलेक्ट करने के काम आते हैं। इसमें 7-इंच टचस्क्रीन भी मिलती है, जिसमें नेविगेशन के साथ कई स्मार्ट कनेक्टिविटी मिलती हैं।

ये भी पढ़ें... इस मोटरसाइकिल पर आया ₹40 हजार का डिस्काउंट, स्टॉक खाली करने की प्लानिंग

एथर रिज्टा के फीचर्स
सीट पर पीछे बैठने वाले पैसेंजर के लिए एक बैक रेस्ट भी मिलता है। पीछे की तरफ LED DRLs जैसे लाइट दी हैं, जो स्कूटर की तीन दिशाओं में फैली हैं। स्कूटर के फ्रंट व्हील पर डिस्क ब्रेक और टेलिस्कॉपिक सस्पेंशन दिया है। इसमें पीछे की तरफ एक बड़ी इमरजेंसी लाइट दी है, जो अचाकन ब्रेक लगाने पर तेजी से ब्लिंक करती है। ताकि पीछे की तरफ आने वाले अलर्ट हो जाए। सीट के नीचे 56 लीटर का स्टोरेज बॉक्स मिलता है। अंडर स्टोरेज एक चार्जिंग पॉइंट भी दिया है।

एथर रिज्टा की सेफ्टी
इसमें फॉल सेफ्टी फीचर भी मिलता है। राइडिंग के दौरान ये गिरता है तब इसकी मोटर ऑटोमैटिक बंद हो जाएगी। इसमें गूगल मैप दिया है। इसमें वॉट्सऐप, कॉल, म्यूजिक, पुश नेविगेशन, ऑटो रिप्लाई SMS जैसे कई फीचर्स भी दिए हैं। इसमें आसानी से रिवर्स करने के लिए रिवर्स मोड भी दिया है। स्कूटर स्किड कंट्रोल के साथ आता है। मुसीबत के वक्त आप स्कूटर से ही किसी दूसरे स्मार्टफोन पर अपनी लाइव लोकेशन भी शेयर कर सकते हैं। इसमें एंटी थेप्ट फीचर भी दिया है। जो इसे हिलाने पर ऑन हो जाता है। स्कूटर का पार्किंग एरिया में फोन की मदद से ढूंढ सकते हैं।

ये भी पढ़ें... नए टीजर ने SUV के एक्सटीरियर से पर्दा उठाया! बेस वैरिएंट में मिलेगा इतना कुछ

एथर रिज्टा के स्पेसिफिकेशंस
इसे दो बैटरी पैक 2.9 kWh और 3.7 kWh में लॉन्च किया है। 2.9 kWh बैटरी पैक की रेंज 123 km और 3.7 kWh पैक की रेंज 160 km है। दोनों की टॉप स्पीड एकसमान 80 km/h है। खास बात ये है कि बड़े बैटरी पैक का चार्जिंग टाइम काफी कम है। 2.9 kWh बैटरी पैक का चार्जिंग टाइम 6.40 घंटे और 3.7 kWh का चार्जिंग टाइम सिर्फ 4.30 घंटे है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को 4 डुअल टोन और 3 सिंगल टोन के साथ कुल 7 कलर ऑप्शन में खरीद सकते हैं। कंपनी बैटरी के साथ स्कूटर पर 3 साल या 30,000 km की वारंटी भी दे रही है। 

(मंजू कुमारी)

5379487