Logo
बाजार ऑटो अपने CNG पोर्टफोलियो को बढ़ाने का प्लान बना रही है। बाइकवाले की एक खबर के मुताबिक, कंपनी अब और वेरिएंट जोड़कर फ्रीडम लाइन-अप का विस्तार करने पर विचार कर रही है।

Bajaj Looking to Expand the Freedom CNG Line up: बजाज ऑटो अपने CNG पोर्टफोलियो को बढ़ाने का प्लान बना रही है। बाइकवाले की एक खबर के मुताबिक, कंपनी अब और वेरिएंट जोड़कर फ्रीडम लाइन-अप का विस्तार करने पर विचार कर रही है। फ्रीडम 125 कंपनी की पहली CNG मोटरसाइकिल थी। अब इस मोटरसाइकिल को लगभग 8 महीने वक्त हो चुका है। इसकी अब तक 50 हजार से ज्यादा यूनिट बिक चुकी हैं। वर्तमान में ये तीन वैरिएंट में उपलब्ध हैं। इसमें ड्रम, ड्रम LED और डिस्क LED वैरिएंट शामिल हैं। कंपनी को लगता है कि और वैरिएंट लाने की गुंजाइश है, जिनकी कीमत स्पेक्ट्रम के टॉप एंड पर तय की जाएगी।

18 महीने में नया मॉडल आएगा
बजाज फ्रीडम में 125cc का इंजन दिया है, लेकिन कंपनी इस CNG तकनीक को बड़ी डिस्प्लेसमेंट वाली मोटरसाइकिल में भी लाने के लिए तैयार है। इसलिए संभावना है कि अगले 12 से 18 महीनों में देश में 150cc की CNG बाइक आ सकती है। इस रास्ते से कंपनी को ऐसे ग्राहकों को आकर्षित करने का मौका मिलेगा, जो CNG बाइक के साथ आने वाली कम रनिंग कॉस्ट से समझौता किए बिना थोड़ा ज्यादा परफॉरमेंस चाहते हैं। बजाज उन कंपनियों में से एक है, जो रियल-टाइम फीडबैक के लिए लगातार बाजार से जुड़ी रहती है।

ये भी पढ़ें... ग्राहकों को डिलीवरी के लिए अप्रैल तक करना होगा इंतजार, कंपनी ने इस वजह से बढ़ाई डेट

कई कंपनियां भी दौड़ में हुईं शामिल
ये फीडबैक R&D और प्रोडक्ट प्लानिंग टीम को वापस भेजे जाते हैं, जो फिर प्रोडक्ट को बेहतर बनाने पर काम करते हैं। इससे कंपनी को बाजार की स्थितियों के अनुसार जल्दी से जल्दी ढलने में मदद मिलती है, जिससे जल्दी लॉन्चिंग होती है। बता दें कि फ्रीडम 125 का ही कमाल है कि अब कई कंपनियां CNG से चलने वाले टू-व्हीलर पर काम कर रही हैं। इसमें अब टीवीएस का CNG स्कूटर भी शामिल हो चुका है, जिसे कंपनी ने भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो में पेश किया था। अब बजाज 

ये भी पढ़ें... पहली बार इस 7-सीटर कार का फेसलिफ्ट मॉडल नजर आया, कीमत सिर्फ 6 लाख रुपए

फ्रीडम 125 CNG के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस
बजाज फ्रीडम में 125cc सिंगल-सिलिंडर इंजन है जो पेट्रोल और CNG दोनों पर चल सकता है। इंजन 9.5 PS और 9.7 Nm का पीक टॉर्क देता है। इस मोटसाइसिकल में CNG सिलेंडर को सीट के नीचे फिट किया गया है। ये CNG सिलेंडर इस तरह फिट किया गया है कि ये बिल्कुल भी दिखाई नहीं देता। इसमें 2KG का CNG सिलेंडर और 2 लीटर का पेट्रोल टैंक दिया है। ये 100Km का माइलेज देती है। मोटरसाइकिल में LED हेडलैम्प के साथ डुअल कलर ग्राफिक्स मिलते है। जिससे ये देखने में बेहद अट्रैक्टिव हो जाती है। इस मोटरसाइकिल के 11 सेफ्टी टेस्ट किए गए हैं। कंपनी ने इसे 7 कलर्स में लॉन्च किया है

(मंजू कुमारी)
 

5379487