Bajaj Pulsar NS125 ABS Variant Launched: बजाज ऑटो ने अपनी सबसे ज्यादा बिकने वाली पल्सर रेंज में लगातार अपडेट करती रहती है। अब कंपनी ने इसी कड़ी में पल्सर NS125 के लिए नया अपडेट दिया है। कंपनी ने इसमें सिंगल-चैनल ABS को जोड़ा है। इस फीचर के साथ इस मोटरसाइकिल की सेफ्टी में भी इजाफा हुआ है। नई 2025 पल्सर NS125 की एक्स-शोरूम कीमत 1,01,050 रुपए है। पल्सर NS125 का भारतीय बाजर में हीरो एक्सट्रीम 125R, TVS रेडर और होंडा SP125 जैसे कॉम्पटीटर से मुकाबला होता है।
अब दोनों व्हील पर डिस्क ब्रेक मिलेंगे
बात करें बजाज पल्सर NS125 की तो इसके फ्रंट व्हील में 240mm डिस्क ब्रेक और बैक व्हील में 130mm ड्रम ब्रेक दिया है। आउटगोइंग मॉडल को कॉम्बी-ब्रेकिंग सेटअप (CBS) के साथ पेश किया गया है। पल्सर NS125 अपनी कैटेगरी की सबसे पावरफुल मशीनों में से एक है। इसलिए अब इसे एक मजबूत ब्रेकिंग सिस्टम से लैस करना जरूरी था। यह संभव है कि पल्सर NS125 के लिए सिंगल-चैनल ABS को बाजार की प्रतिक्रिया के आधार पर पेश किया गया हो।
ये भी पढ़ें... कंपनी 2 साल में 4 लाख चार्जिंग प्वॉइंट लगाएगी, देश की EV सेगमेंट में आएगी क्रांति
टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन से लैस बाइक
बजाज ने बीते साल पल्सर NS125 में कई चेंजेस किए थे। इसमें नए LED DRLs और इंडीकेटर के साथ नई LED हेडलाइट मिलेगी। इसके साथ इसमें ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ एक एकदम नया LCD इंस्ट्रूमेंट कंसोल भी मिलेगी। इस इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर नोटिफिकेशन, कॉल मैनेजमेंट और टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन जैसी डिटेल भी दिखेगी। इसके अलावा, मोबाइल डिवाइस को चार्ज करने के लिए एक USB पोर्ट भी दिया है। पुराने मॉडल की तुलना में हेडलाइट काउल को भी साफ डिजाइन लाइनों के साथ फिर से तैयार किया गया है।
ये भी पढ़ें... इस साल लॉन्च होंगी ये 4 दमदार SUV, इसमें मारुति का भी एक मॉडल; EV भी शामिल
124cc का सिंगल सिलेंडर इंडन दिया
बजाज पल्सर बाइक में 124.45cc, सिंगल-सिलेंडर, एयर कूल्ड इंजन दिया गया है, जो 11.96ps की पावर और 11Nm का टॉर्क पैदा करता है। इस इंजन को 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स ट्रांसमिशन से जोड़ा गया है। इसके साथ अपडेटेड पल्सर NS125 में नए क्लस्टर में फ्यूल कंजप्शन, एवरेज फ्यूल इकोनॉमी और गियर कंडीशन पर रियल टाइम अपडेट जैसी डिटेल भी दिखेगी। लेटेस्ट बाइक में हेडलाइट क्लस्टर में 2 LED क्लस्टर वर्टिकल लगे हैं।
(मंजू कुमारी)