Logo
Warning Signals: अगर डैशबोर्ड पर इंजन की गर्मी से जुड़ा आइकन दिख रहा है, तो इसका मतलब है कि इंजन अधिक गर्म हो रहा है। ऐसी स्थिति में गाड़ी तुरंत रोक दें और इंजन को ठंडा होने दें।

Warning Signals: कार का एक्सटीरियर जितना जरूरी है, उतना ही अहम होता है इसका इंटीरियर भी। खासकर, कार का केबिन जहां ड्राइविंग से जुड़ी हर जानकारी मिलती है। केबिन में मौजूद डैशबोर्ड में इन्फोटेनमेंट सिस्टम और ड्राइवर डिस्प्ले होता है, जो अलग-अलग काम करते हैं। डैशबोर्ड पर आपको फ्यूल इंडिकेटर, इंजन टेम्परेचर जैसी जरूरी जानकारियों के साथ-साथ कुछ ऐसे चेतावनी संकेत (Warning Signals) भी मिलते हैं, जो कार में किसी खराबी का इशारा करते हैं।

अगर इन वॉर्निंग सिग्नल्स को नजरअंदाज किया जाए, तो ये आगे चलकर गंभीर हादसे की वजह बन सकते हैं। यहां हम 10 ऐसे कॉमन वॉर्निंग इंडिकेटर्स बता रहे हैं, जिन्हें इग्नोर करना नहीं चाहिए... 

1. इंजन टेम्परेचर वॉर्निंग लाइट
अगर डैशबोर्ड पर इंजन की गर्मी से जुड़ा आइकन दिख रहा है, तो इसका मतलब है कि इंजन अधिक गर्म हो रहा है। ऐसी स्थिति में गाड़ी तुरंत रोक दें और इंजन को ठंडा होने दें।

2. टायर प्रेशर वॉर्निंग लाइट
एक उबलते बर्तन जैसा आइकन दिखे तो समझ लें कि किसी एक या अधिक टायर्स में हवा का दबाव कम है। इसे नजरअंदाज करना खतरनाक हो सकता है।

3. ऑयल प्रेशर वॉर्निंग
अगर डैशबोर्ड पर जादूई चिराग जैसा आइकन दिखे, तो यह संकेत है कि इंजन ऑयल का प्रेशर कम है। समय रहते ऑयल चेक या रिफिल करें, वरना इंजन को गंभीर नुकसान हो सकता है।

4. ट्रैक्शन कंट्रोल लाइट
यह लाइट बताती है कि कार के ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम में कोई गड़बड़ी है। इससे फिसलन भरी या ढलान वाली जगहों पर गाड़ी की पकड़ पर असर पड़ सकता है।

5. इंजन वॉर्निंग लाइट
पनडुब्बी जैसे आइकन वाली यह लाइट कई तरह की समस्याओं का संकेत हो सकती है, जैसे इंजन में खराबी या सेंसर फेलियर।

ये भी पढ़ें...VLF इंडिया का लिमिटेड एडिशन इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च, डिटेल  

6. एंटी-लॉक ब्रेक सिस्टम (ABS) वॉर्निंग
अगर ABS की वॉर्निंग लाइट जल रही है, तो इसका मतलब है कि एंटी-लॉक ब्रेक सिस्टम में कोई समस्या है, जो ब्रेकिंग सेफ्टी को प्रभावित कर सकती है।

7. बैटरी अलर्ट
अगर बैटरी का आइकन दिख रहा है, तो यह संकेत है कि बैटरी चार्ज नहीं हो रही या उसकी हालत खराब है। इसे अनदेखा करने पर गाड़ी स्टार्ट होना बंद हो सकती है।

8. फ्यूल इंडिकेटर
फ्यूल इंडिकेटर जब येलो या ऑरेंज रंग में दिखाई दे, तो इसका मतलब है कि टैंक में फ्यूल बहुत कम है और जल्द ही रिफ्यूलिंग की जरूरत है।

9. सीट बेल्ट रिमाइंडर
यह आइकन ड्राइवर या पैसेंजर के सीट बेल्ट ना लगाने पर दिखाई देता है। अगर बेल्ट लगाने के बाद भी लाइट जल रही है, तो संभव है कि सेंसर में खराबी हो।

ये भी पढ़ें...हुंडई ने सियोल मोबिलिटी शो 2025 में पेश की नई हाइड्रोजन कार, जानें फीचर्स 

10. क्रूज़ कंट्रोल इंडिकेटर
जब क्रूज़ कंट्रोल ऑन होता है तो यह इंडिकेटर दिखता है। अगर बिना एक्टिव किए यह लाइट जल रही हो, तो सिस्टम में खराबी हो सकती है।

इन वॉर्निंग सिग्नल्स को समझना और समय रहते एक्शन लेना आपकी और आपके वाहन की सुरक्षा के लिए बेहद जरूरी है। अगली बार जब आप ड्राइव करें, तो इन संकेतों पर जरूर ध्यान दें।

(मंजू कुमारी)
 

5379487