Logo
Tesla Recalls: अमेरिकी उद्योगपति एलन मस्क की कंपनी ने 13 नवंबर 2023 से 27 फरवरी 2025 के बीच बने 46,000 से अधिक साइबरट्रक को रिकॉल किया है। इसके विंडशील्ड पैनल में दिक्कत आई है।

Tesla Recalls: टेस्ला ने अमेरिका में लगभग सभी साइबरट्रक को वापस बुला लिया है। कंपनी को बाहरी ट्रिम के कुछ हिस्सों के गिरने की आशंका थी, जिसके चलते यह रिकॉल किया गया है। यह साइबरट्रक मॉडल का अब तक का आठवां और सबसे बड़ा रिकॉल है। एलन मस्क की कंपनी ने 13 नवंबर 2023 से 27 फरवरी 2025 के बीच निर्मित लगभग 46,000 साइबरट्रक को रिकॉल किया है। साइबरट्रक का उत्पादन पहली बार 13 नवंबर 2023 को शुरू हुआ था।

बाहरी पैनल के अलग होने का खतरा 
नेशनल हाईवे ट्रैफिक सेफ्टी एडमिनिस्ट्रेशन (NHTSA) की रिपोर्ट के अनुसार, विंडशील्ड के दोनों ओर स्थित बाहरी पैनल चलती गाड़ी से अलग हो सकते हैं। ये स्टेनलेस स्टील की पट्टियाँ, जिन्हें "कैंट रेल असेंबली" कहा जाता है, गाड़ी की बॉडी से एक स्ट्रक्चरल एडहेसिव के जरिए चिपकी होती हैं। पिछले दिनों टेस्ला ने पाया कि यह कॉस्मेटिक एप्लिके स्टेनलेस स्टील पैनल से ठीक से चिपका नहीं है, जिससे यह अलग हो सकता है।

ये भी पढ़ें...प्रीमियम इलेक्ट्रिक बाइक कंपनी ने पटना सिटी में खोला नया एक्सपीरियंस सेंटर

एहतियात के तौर पर सभी गाड़ियों को रिकॉल
टेस्ला ने NHTSA के साथ दायर एक रिपोर्ट में बताया कि केवल 1% साइबरट्रक इस खराबी से प्रभावित हो सकते हैं, लेकिन सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सभी वाहनों को वापस बुलाया गया है। कंपनी ने चेतावनी दी, "अगर ड्राइविंग के दौरान कैंट रेल स्टेनलेस स्टील पैनल अलग हो जाता है, तो यह सड़क पर अन्य वाहनों के लिए खतरा बन सकता है और दुर्घटनाओं की संभावना बढ़ा सकता है।"

इश्यू फिक्स करने के लिए टेस्ला के कदम
टेस्ला इस समस्या को ठीक करने के लिए चार प्रमुख उपाय करेगी। प्रभावित वाहनों में नया एडहेसिव उपयोग किया जाएगा। फैक्ट्री में तैयार खड़े साइबरट्रक को भी अपडेट किया जाएगा। 21 मार्च 2025 से नए प्रोडक्शन वाहनों में यह सुधार पहले से ही लागू होगा। टेस्ला मुफ्त में प्रभावित पैनल को बदलेगी और वाहन मालिकों को 19 मई 2025 तक नोटिफिकेशन भेजे जाने की उम्मीद है।

ये भी पढ़ें...11 महीने में इस बाइक को 4 लाख लोगों ने खरीद डाला, कंपनी का नंबर-1 मॉडल बनी

टेस्ला का विरोध और शेयरों में आई गिरावट 

  • रिकॉल का ऐलान ऐसे समय में हुआ है जब टेस्ला पहले से ही विभिन्न विरोधों का सामना कर रही है। मस्क की ट्रम्प प्रशासन के संघीय खर्च में कटौती की भूमिका को लेकर कई लोग नाराज हैं और टेस्ला वाहनों का बहिष्कार कर रहे हैं। कुछ प्रदर्शनकारियों ने विरोध में आक्रामक कदम उठाते हुए टेस्ला वाहनों को नुकसान पहुंचाया है।
  • इस विरोध और अन्य बाजार कारकों के कारण टेस्ला के शेयरों में भारी गिरावट देखी गई है। 2024 की शुरुआत में टेस्ला का शेयर 379 डॉलर पर था, जो अब घटकर लगभग 236 डॉलर पर आ गया है। बीते एक महीने में ही शेयर 30% गिर चुका है, और सालाना गिरावट लगभग 40% तक पहुंच गई है।

(मंजू कुमारी)
 

5379487