Logo
Rivot NX-100 Eectric Scooter Launch Soon: रिवोट भारतीय बाजार में अपने नए इलेक्ट्रिक स्कूटर Rivot NX-100 को लॉन्च करने वाला है। यह स्कूटर सिंगल चार्ज पर 300KM की रेंज प्रदान करता है और इसकी टॉप स्पीड 110KM है। यहां फीचर्स और कीमत के बारे में विस्तार से बताया गया है।

Rivot NX-100 Eectric Scooter Launch Soon: पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों से परेशान होकर एक नया इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो आपके लिए बड़ी खुशखबरी है। इलेक्ट्रिक स्कूटर बनाने वाली कंपनी रिवोट ने अपने नए Rivot NX-100 ई-स्कूटर पेश करने की तैयारी में है। कंपनी ने इस स्कूटर के लिए प्री-बुकिंग की प्रक्रिया भी शुरू कर दी है। यह इलेक्ट्रिक तीन वेरिएंट में आएगा जिसकी कीमत अलग-अलग होंगी और रेंज क्षमता भिन्न हैं। चलिए इसकी खासियतों और कीमत के बारे में विस्तार से जानते हैं।

Rivot NX-100 की क्या होगी कीमत?
कंपनी की साइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, यह इलेक्ट्रिक स्कूटर तीन वेरिएंट- Classic, Pro और Max में आएगी। बेस वेरिएंट (Rivot NX-100 Classic) की एक्स शोरूम कीमत 89,000 रुपये होगी। जबकि, Rivot NX-100 Pro और Rivot NX-100 Max की कीमत क्रमशः 1,29,000 रुपये और 1,59,000 रुपये होगी। ये कीमतें भी एक्स शोरूम है। इच्छुक ग्राहक इन स्कूटर को कंपनी की साइट से 499 रुपये की भुगतान करके प्री-बुक कर सकते हैं।

Rivot NX-100 के फीचर्स
सबसे पहले बात करें क्लासिक मॉडल की तो, इसमें 1920 Wh की बैटरी पैक होगी, जिसके साथ 750W का पोर्टेबल चार्जर मिलेगा। रेंज को लेकर कंपनी दावा करती है कि यह एक बार फुल चार्ज होने के बाद 100 KM तक की दूरी तय करेगा। इसकी टॉप स्पीड 110 KM/h है। फीचर्स के तौर पर इस स्कूटर में कॉम्बी ब्रेक सिस्टम (Combi Brake System) के साथ रिकोइंजन (reco Engine), रिवर्स गियर (Reverse Gear) और 7.84 इंच की सेगमेंट डिस्प्ले (Segment Display) है। इसमें Steel tyre RIM, LED Projector Headlights है। इस स्कूटर के रियर और फ्रंट दोनों व्हील में ट्यूबलेस टायर है।

यह भी पढ़ेंः 2024 Hyundai Creta facelift भारत में लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स

दूसरी तरफ, Rivot NX-100 Pro 3840 Wh की बैटरी पैक से लैस है, जिसे चार्ज करने के लिए 1000W का ऑनबोर्ड चार्जर मिलता है। इसे लेकर दावा है कि यह एक बार फुल चार्ज होने के बाद 200 KM तक की रेंज प्रदान करेगा। इसकी टॉप स्पीड 110 KM होगी। फीचर्स के तौर पर इसमें 7.84 इंच की टच स्क्रीन इफोटेक है, जो 4G इंटरनेट, मल्टीमिडिया और नेविगेशन सपोर्ट के साथ आता है। इलेक्ट्रिक स्कूटर में 100/80 12 फ्रंट और 100/70 12 रियर ट्यूबलेस टायर है। इसमें अलॉय व्हील्स है, जिसके चलते स्कूटर की लुक और भी शानदार हो जाता है। इस स्कूटर में सेंटर स्टैंड, फोन लॉक, बूस्ट सहित डायनेमिक राइडर प्रोफाइलिंग जैसी सुविधाएं भी हैं।

अंत में, Rivot NX-100 Max की बात करें तो यह इलेक्ट्रिक स्कूटर 5760 Wh क्षमता वाली बैटरी पैक के साथ आता है, जो एक बार फुल चार्ज होने के बाद 300 KM तक की रेंज प्रदान करती है। दावा किया गया है कि इसकी टॉप स्पीड 110 KM है। इसमें ज्यादातर फीचर्स प्रो वेरिएंट के समान है। फीचर्स से जुड़ी ज्यादा जानकारी कंपनी की आधिकारिक साइट से प्राप्त कर सकते हैं।

5379487