Fourth-gen X3: बीएमडब्ल्यू ने पूरी तरह से चौथी पीढ़ी की अपनी नई एक्स3 (BMW X3) एसयूवी का खुलासा कर दिया है। यह गाड़ी एक नए प्लेटफॉर्म पर बेस्ड है, इसमें अंदर और बाहर नए लुक और फीचर्स की लंबी लिस्ट है। नई X3 एक ऑल-इलेक्ट्रिक वेरिएंट iX3 के तौर पर बाजार में मिलेगी। जो अगले साल अपना ग्लोबल डेब्यू करेगी।
2024 बीएमडब्ल्यू एक्स3 डिजाइन
नई बीएमडब्ल्यू एक्स3 (कोडनेम: जी45) को ब्रांड का नया भी मिला है, इसके xDrive30i से 'i' को हटाया गया है, जिससे यह 30 xDrive हो जाता है। नई X3 अपने पूर्ववर्ती की तुलना में थोड़ी लंबी और चौड़ी है और इसमें कई लेटेस्ट डिज़ाइन फीचर हैं।
नई बीएमडब्ल्यू एक्स3 पावरट्रेन
X3 20 xDrive में 2.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल और माइल्ड-हाइब्रिड सिस्टम है, जो 208hp और 330Nm का टॉर्क देता है। इससे इसे 7.8 सेकंड में 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ने में मदद मिलती है, जिसकी टॉप स्पीड 215 किमी प्रति घंटे है। इसके बाद 20डी एक्सड्राइव है, जो 2.0-लीटर डीजल द्वारा माइल्ड-हाइब्रिड सिस्टम के साथ चलती है, जो संयुक्त रूप से 197hp और 400Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। एंट्री-लेवल डीजल 7.7 सेकंड में 0-100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ लेती है।
2024 बीएमडब्ल्यू एक्स3 इंजन?
बीएमडब्ल्यू X3 30e xDrive प्लग-इन हाइब्रिड भी पेश करेगा, जो 190hp, 2.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन को 184hp इलेक्ट्रिक मोटर के साथ जोड़ता है, जो कुल 300hp और 450Nm का आउटपुट देता है। टॉप-स्पेक बीएमडब्लू एक्स 3 में 3.0-लीटर टर्बोचार्ज्ड छह-सिलेंडर मिल मिलती है जो 580 एनएम टॉर्क के साथ 398 एचपी पावर जनरेट करती है, जिससे एसयूवी 4.6 सेकंड में एक ठहराव से 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ लेती है। सभी इंजन विकल्पों में AWD और BMW का 8-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स मिलता है।
बीएमडब्ल्यू एक्स3 इंडिया लॉन्च?
उम्मीद है कि नई X3 इस साल के आखिर तक या अगले साल की शुरुआत में भारत में लॉन्च होगी। इसके प्रमुख प्रतिद्वंद्वियों में मर्सिडीज-बेंज जीएलसी और ऑडी क्यू5 समेत अन्य शामिल होंगे। बीएमडब्ल्यू इंडिया फिलहाल बाजार में नई 5 सीरीज एलडब्ल्यूबी लॉन्च करने की तैयारी कर रही है।
(मंजू कुमारी)