Logo
EICMA 2024: हीरो मोटोकॉर्प ने इटली में अपनी करिज्मा एक्सएमआर 250 को मौजूदा XMR 210 के अपग्रेडेड वर्जन के रूप में पेश किया है।

EICMA 2024: दुनिया की अग्रणी ऑटो कंपनियों में शामिल हीरो (Hero Motocorp) ने अपने 3 नए आईसीई प्रोडक्ट्स को रिवील किया है। इनमें Karizma XMR 250, Xtreme 250R और Xpulse 210 शामिल हैं। हीरो के यह मॉडल इटली के मिलान में आयोजित EICMA 2024 इवेंट में पेश किए गए। आइए, इन तीनों मोटरसाइकिलों की खासियतों पर एक नजर डालते हैं।

1) Hero Karizma XMR 250 
करिज्मा एक्सएमआर 250 को मौजूदा XMR 210 के अपग्रेडेड वर्जन के रूप में पेश किया गया है। इसके डिजाइन में स्लीक बॉडीवर्क, इंटीग्रेटेड विंगलेट्स, स्प्लिट एलईडी हेडलैंप यूनिट, और साइड में एयर कर्टेन्स के साथ नए ग्राफिक्स जोड़े गए हैं। इस मॉडल में 250cc का सिंगल-सिलेंडर लिक्विड-कूल्ड, फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन दिया गया है जो 30 बीएचपी की पावर और 25 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। यह इंजन 6-स्पीड ट्रांसमिशन के साथ आता है।

2) Hero Xtreme 250R 
हीरो की इस स्ट्रीटफाइटर बाइक को Xtunt 2.5R कॉन्सेप्ट पर बेस्ड नए अवतार में पेश किया गया है। इसमें एंगुलर एलईडी हेडलैंप, स्लीक कट्स, एलईडी डीआरएल और स्टाइलिश स्विंग आर्म जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इस बाइक में भी 250cc का सिंगल-सिलेंडर लिक्विड-कूल्ड इंजन है जो 30 बीएचपी की पावर और 25 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। इसे 6-स्पीड ट्रांसमिशन के साथ पेश किया गया है।

3) Hero Xpulse 210
एक्सपल्स 210 में राउंड एलईडी हेडलैंप, वाइजर और एलईडी टर्न इंडिकेटर्स दिए गए हैं। यह मॉडल ट्यूबलर हैंडलबार और सिंगल-पीस सीट के साथ आता है और इसे रैली किट के साथ बाजार में उतारे जाने की संभावना है। इसमें करिज्मा एक्सएमआर से लिया गया 210cc का सिंगल-सिलेंडर लिक्विड-कूल्ड इंजन है, जिसे रिट्यून किया गया है। यह 24.6 बीएचपी की पावर और 20.7 एनएम का टॉर्क देता है और 6-स्पीड ट्रांसमिशन के साथ आता है।

(मंजू कुमारी)

5379487