Logo
Hero Bike Downpayment: हीरो बाइक फाइनेंस कराने से पहले नजदीकी हीरो मोटोकॉर्प शोरूम में जाकर लोन, ईएमआई और डाउनपेमेंट की पूरी डिटेस लेना जरूरी है। ऐसा कर आप आसानी से ग्लैमर एक्सटेक को घर ला सकते हैं।

Hero Bike Downpayment: हीरो मोटोकॉर्प की पॉपुलर 125 सीसी बाइक ग्लैमर एक्सटेक को खरीदना अब आसान हो गया है। आप सिर्फ 20 हजार रुपए डाउन पेमेंट पर Hero Glamour Xtec को फाइनेंस करा सकते हैं। यह बाइक अपने स्टाइलिश लुक और लेटेस्ट फीचर्स के लिए 125 सीसी सेगमेंट में काफी पॉपूलर है। आइए जानते हैं कि इस बाइक को फाइनेंस कराने के लिए आपको क्या करना होगा और इसके लिए कितनी ईएमआई चुकानी होगी।

Hero Glamour Xtec प्राइस और फीचर्स?
हीरो ग्लैमर एक्सटेक के ड्रम वेरिएंट की एक्स शोरूम कीमत 87,998 रुपए है, जबकि डिस्क वेरिएंट की एक्स शोरूम कीमत 92,598 रुपए है। इस बाइक में 124.77 सीसी का सिंगल सिलिंडर इंजन है, जो 10.84 पीएस की पावर और 10.6 न्यूटन मीटर का टॉर्क जनरेट करता है। इस बाइक की माइलेज 60 किमी/लीटर तक है। इसमें डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, नेविगेशन, एलईडी हेडलैंप, यूएसबी चार्जिंग पोर्ट और साइड स्टैंड इंजन कट-ऑफ जैसे फीचर्स मिलते हैं।

फाइनेंस डिटेल्स? 

1) ड्रम वेरिएंट:
ऑन-रोड कीमत: 1.05 लाख रुपए
डाउन पेमेंट: 20,000 रुपए 
लोन राशि: 85,000 रुपए
लोन अवधि: 3 साल
ब्याज दर: 9% 
मंथली ईएमआई: 2,703 रुपए
कुल ब्याज: 12,300 रुपए

2) डिस्क वेरिएंट:
ऑन-रोड कीमत: 1.10 लाख रुपए
डाउन पेमेंट: 20,000 रुपए
लोन राशि: 90,000 रुपए
लोन अवधि: 3 साल
ब्याज दर: 9.8%
मंथली ईएमआई: 2,862 रुपए
कुल ब्याज: 13,000 रुपए

अगर आपको हीरो बाइक खरीदनी है तो फाइनेंस कराने से पहले नजदीकी हीरो मोटोकॉर्प शोरूम में जाकर लोन, ईएमआई और डाउनपेमेंट की पूरी डिटेस जानना जरूरी है। ऐसा कर आप आसानी से हीरो ग्लैमर एक्सटेक को अपने घर ला सकते हैं और इसके शानदार फीचर्स का आनंद उठा सकते हैं।

(मंजू कुमारी) 
 

5379487