Hero Bikes: हीरो मोटोकॉर्प ने इस जनवरी में भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो में नई एक्सट्रीम 250R और एक्सपल्स 210 को क्रमशः ₹1.80 लाख और ₹1.76 लाख (एक्स-शोरूम) की कीमत पर लॉन्च किया है। कंपनी ने इन दोनों बाइक्स के लिए ₹10,000 की रिफंडेबल राशि पर बुकिंग शुरू कर दी है, जबकि डिलीवरी जल्द ही शुरू होने की उम्मीद है।
1) हीरो एक्सट्रीम 250R
- हीरो की यह नई मोटरसाइकिल क्वार्टर-लीटर सेगमेंट में एंट्री कर रही है। Xtreme 2.5R कॉन्सेप्ट पर आधारित यह स्पोर्ट-नेकेड बाइक है, जो हीरो के Xtreme पोर्टफोलियो की प्रमुख मोटरसाइकिल होगी। इसमें फुल-LED लाइटिंग, शार्प और एग्रेसिव डिजाइन, दमदार राइडिंग स्टांस और कनेक्टेड फीचर्स दिए गए हैं। बाइक स्टील ट्रेलिस फ्रेम पर आधारित है और इसमें USD फ्रंट फोर्क तथा गैस-चार्ज्ड मोनोशॉक सस्पेंशन दिया गया है। सेफ्टी के लिए यह दो ABS मोड के साथ आती है और दोनों सिरों पर डिस्क ब्रेक लगे हैं।
- इंजन स्पेसिफिकेशन: हीरो एक्सट्रीम 250R में 249cc का सिंगल-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड, DOHC इंजन दिया गया है, जो 29.6 bhp की पावर और 25 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। यह इंजन 6-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है, जो स्मूथ और बेहतर परफॉर्मेंस देने के लिए डिजाइन किया गया है।
हीरो ने इस बाइक को एक वैरिएंट और तीन कलर ऑप्शन में पेश किया है। इसका मुकाबला सुजुकी गिक्सर 250, हुस्कवर्ना विटपिलन 250, और केटीएम ड्यूक 250 से होगा।
ये भी पढ़ें...नौकरीपेशा लोगों के लिए ज्यादा माइलेज वाली 5 बेस्ट बाइक, प्राइस 1 लाख से कम
2) हीरो एक्सपल्स 210
- हीरो ने अपनी एडवेंचर बाइक Xpulse 200 को अपडेट कर नई Xpulse 210 पेश की है। यह पूरी तरह से नई मोटरसाइकिल है, जिसमें नया सेमी-डबल डाउनट्यूब चेसिस, अपग्रेडेड साइकिल पार्ट्स, और बेहतर फीचर्स शामिल हैं।
- इंजन स्पेसिफिकेशन: हीरो एक्सपल्स 210 में 210cc का सिंगल-सिलेंडर इंजन दिया गया है, जिसे करिज्मा XMR से लिया गया है। यह इंजन 24.3 bhp की पावर और 20.7 Nm का टॉर्क उत्पन्न करता है। बेहतर परफॉर्मेंस के लिए इसे 6-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है, जिससे राइडिंग अनुभव अधिक स्मूथ और प्रभावी बनता है। बाइक 41mm टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क और लिंक-टाइप मोनोशॉक सस्पेंशन पर चलती है। इसमें दोनों सिरों पर डिस्क ब्रेक और तीन ABS मोड दिए गए हैं।
ये भी पढ़ें...भारत में लॉन्च हुई हाई-परफॉर्मेंस 2025 Vanquish कार, जानें कीमत और फीचर्स
वैरिएंट और कीमतें
Xpulse 210 बेस मॉडल: ₹1.76 लाख
Xpulse 210 प्रो मॉडल: ₹1.86 लाख
हीरो ने मौजूदा Xpulse 200 के मालिकों के लिए खास ऑफर पेश किया है, जिसके तहत वे सिर्फ ₹7,000 का भुगतान कर नई Xpulse 210 बुक कर सकते हैं।
(मंजू कुमारी)