Logo
पिछले 2 सालों होंडा के एक्टिवा इलेक्ट्रिक की लॉन्चिंग को लेकर खबरें आ रही हैं। अब सालों से चलने वाला इंतजार जल्द ही खत्म होने वाला है।

Honda Activa EV India Launch In 2025: पिछले 2 सालों होंडा के एक्टिवा इलेक्ट्रिक की लॉन्चिंग को लेकर खबरें आ रही हैं। अब सालों से चलने वाला इंतजार जल्द ही खत्म होने वाला है। दरअसल, हाल ही में जापानी ब्रांड ने 'होंडा रिपोर्ट 2024' जारी की। इसमें उसने बताया है कि वो दो होंडा मोबाइल पावर पैक के साथ एक ईवी मॉडल पेश करेगा, जो 110cc ICE स्कूटर पर बेस्ड होगा। ऐसे में इस बात के कयास लगाए जा रहे हैं कि शायद एक्टिवा EV का डेपलपमेंट लास्ट स्टेज में है। इसे भारतीय बाजार में 2025 की दूसरी छमाही में लॉन्च किया जा सकता है।

होंडा रिपोर्ट 2024 में लिखा, "इसमें एक भारत-स्पेक मॉडल शामिल है, जो मास-मार्केट मॉडल की व्यावहारिकता को बनाए रखता है। एक ग्लोबल मॉडल जिसमें इन-व्हीकल इंफोटेनमेंट जैसे एडवांस्ड इक्युपमेंट हैं।" एक्टिवा ईवी का मुकाबला ओला, टीवीएस आईक्यूब, बजाज ईवी समेत कई मॉडल से होगा। बता दें कि ये देश का नंबर-1 स्कूटर भी है।

फिक्स्ड और डिटैचेबल बैटरी वाले मॉडल
कंपनी का मानना ​​है कि टू-व्हीलर मार्केट लगातार बढ़ रहा है। खासकर उन देशों में जहां युवा आबादी अधिक है। जहां तक ​​भारत का सवाल है, यह पूरी दुनिया में सबसे बड़ा टू-व्हीलर मार्केट है। यहां की पॉलिसी और सरकार से समर्थन के कारण ईवी की डिमांड में तेजी से वृद्धि हो रही है। होंडा भारत और अन्य आसियान देशों में होंडा मोबाइल पावर पैक के साथ बैटरी-स्वैपिंग इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल पेश करने पर भी विचार कर रही है। इस तरह, ब्रांड के पोर्टफोलियो में 2025 तक फिक्स्ड-बैटरी और डिटैचेबल बैटरी दोनों तरह के EV मॉडल शामिल होंगे।

जापान में पेश कर चुकी इलेक्ट्रिक स्कूटर
साल 2023 जापान मोबिलिटी शो में होंडा ने इलेक्ट्रिक स्कूटर को पेश किया था। इसे SC e: कॉन्सेप्ट का नाम दिया गया है। इसमें सामने की तरफ LED DRLs के बीच LED लाइट को सेटअप किया गया है। ये सभी स्कूटर के अप्रैन सेक्शन में दिखते हैं। इस लाइट के अंदर Honda की ब्रांडिंग नजर आती है। हैंडल के सामने भी LED लाइट दी हैं। इसमें एक 7-इंच के करीब की स्क्रीन भी दी है। ये LED है या TFT, इसकी जानकारी नहीं है। ये स्क्रीन किसी टैबलेट के जैसी उभरी हुई है। उम्मीद की जा रही है कि इलेक्ट्रिक स्कूटर से जुड़ी सभी डिटेल इस पर दिखाई देंगी। जैसे, ये स्क्रीन ट्रिप मीटर, ओडो मीटर, रेंज, मोड, टाइम, डेट, वेदर, बैटरी रेंज, बैटरी चार्जिंग समेत कई दूसरी जानकारी दिखाएगी।

(मंजू कुमारी)

5379487