Logo
Honda Activa EV: होंडा एक्टिवा का नया वेरिएंट 27 नवंबर को लॉन्च होगा। इससे पहले कंपनी ने सोशल मीडिया पर कई शॉर्ट वीडियो शेयर किए।

Honda Activa EV: देश की जानी-मानी टू-व्हीलर कंपनी होंडा इंडिया अब इलेक्ट्रिक व्हीकल सेगमेंट में कदम रखने जा रही है। कंपनी अपने सबसे लोकप्रिय स्कूटर Activa का इलेक्ट्रिक वर्जन पेश करने की तैयारी में है। यह स्कूटर 27 नवंबर को लॉन्च होगा, जहां इसके फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस का खुलासा किया जाएगा।

कंपनी ने जारी किया टीजर वीडियो
होंडा ने सोशल मीडिया पर लगातार टीजर वीडियो शेयर कर ग्राहकों की उत्सुकता बढ़ाई है। हाल ही में जारी एक टीजर वीडियो में एक बड़ा अपडेट सामने आया है, जिसमें स्कूटर के स्वैपेबल बैटरी फीचर की पुष्टि की गई है।

ये भी पढ़ें...होंडा का नया इलेक्ट्रिक स्कूटर ग्रैंड एंट्री के लिए तैयार, सिंगल चार्ज में 104 km रेंज, देखिए वीडियो

स्वैपेबल बैटरी फीचर और 140 km रेंज

  • इलेक्ट्रिक स्कूटर्स में चार्जिंग एक बड़ी समस्या रही है। कुछ कंपनियां इनबिल्ट बैटरी देती हैं, जबकि अन्य स्वैपेबल बैटरी का विकल्प देती हैं। होंडा एक्टिवा ईवी में स्वैपेबल बैटरी का ऑप्शन दिया जाएगा, जो इसे अन्य स्कूटर्स से अलग बनाता है। यह बैटरी स्कूटर से अलग की जा सकती है और घर के अंदर आसानी से चार्ज की जा सकती है।
  • इसके अलावा, स्कूटर में 2 बैटरियां दी जाएंगी। हालांकि, इस फीचर के चलते बूट स्पेस पर असर पड़ सकता है। कंपनी का दावा है कि यह स्कूटर Activa 110 जितना पावरफुल होगा और सिंगल चार्ज पर 140 किमी की रेंज प्रदान करेगा।

Activa EV के संभावित फीचर
होंडा के इस स्कूटर में बेहतर विजिबिलिटी के लिए LED हेडलाइट्स मिलेगी। डुअल बैटरी सिस्टम रेंज और चार्जिंग विकल्प को आसान बनाएगा। 140 किमी रेंज इसे शहर और लंबी दूरी के लिए उपयुक्त बनाएगी। हालांकि, अभी तक स्कूटर की बैटरी स्पेसिफिकेशन्स, टॉप स्पीड, और अन्य फीचर्स की पूरी जानकारी सामने नहीं आई है।

ये भी पढ़ें...भारत में लॉन्च हुआ VLF टेनिस इलेक्ट्रिक स्कूटर, कीमत और रेंज जानकर हो जाएंगे हैरान

इन स्कूटर्स से सीधी टक्कर और लॉन्च डेट  
होंडा इलेक्ट्रिक स्कूटर का सीधा मुकाबला बाजार में पहले से मौजूद TVS iQube, Ather 450X, OLA S1 Range और Bajaj Chetak EV जैसे स्कूटर्स से होगा। 27 नवंबर को होंडा एक्टिवा ईवी का लॉन्च इवेंट होगा। ग्राहकों और इंडस्ट्री के लिए यह एक रोमांचक क्षण होगा, क्योंकि होंडा का पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर मार्केट में धूम मचाने को तैयार है।

(मंजू कुमारी)
 

5379487