Honda Amaze CVT vs Maruti Dzire AMT: न्यू जेन मारुति डिजायर को कंपनी ने बेहद लग्जरी बनाया है। जिसके बाद इसकी गिनती प्रीमियम सेडान में होने लगी है। यानी इसका मुकाबला होंडा अमेज से होता है। दोनों कारों की कीमतों में अभी भी काफी अंतर है। डिजायर को हमेशा माइलेज कार माना जाता है। ऐसे में आप डिजायर AMT या अमेज CVT में से किसी एक को खरीदने का प्लान बना रहे हैं, तब इनमें से किस कार का माइलेज बेहतर होगा? आपको इनके रियल वर्ल्ड माइलेज के बारे में पता होना चाहिए।
दोनों कारों में 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन
बता दें कि मारुति डिजायर और होंडा अमेज दोनों सेडान 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन के साथ आती हैं, लेकिन इसके सिलेंडर की संख्या में अंतर है। डिजायर में तीन-सिलेंडर इंजन दिया हैं, जबकि अमेज में फोर-सिलेंडर इंजन मिलता है। इस लिहाज से अमेज का 90hp आउटपुट डिजायर के 82hp से बेहतर है। दिलचस्प बात यह है कि मारुति सुजुकी सेडान 2Nm अधिक टॉर्क डेवलप करती है। अमेज और डिजायर मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन ऑप्शन के साथ आती हैं। होंडा अमेज को CVT से लैस करता है, जबकि डिजायर 5-स्पीड AMT के साथ आता है।
ये भी पढ़ें... 168 किलो की बाइक हेलमेट से लटकाई, इतना मजबूत है इस कंपनी का हेलमेट
होंडा अमेज CVT का रियल माइलेज 13.28Kmpl
होंडा अमेज पेट्रोल CVT के रियल वर्ल्ड माइलेज की बात करें तो सिटी के अंदर इसने 9.94Kmpl का माइलेज दिया। जबकि, हाईवे पर इस सेडान 16.62Kmpl का माइलेज निकाला। इस तरह अमेज का औसत माइलेज 13.28Kmpl रहा। हालांकि, कंपनी इसके 19.46Kmpl ARAI माइलेज का दावा करती है। इस लिजाह से इसका माइलेज 6.18Kmpl कम रहा।
ये भी पढ़ें... एक बार फिर टेस्टिंग के दौरान दिख गई ये कार, सिंगल चार्ज पर 473Km होगी रेंज
मारुति डिजायर AMT का रियल माइलेज 15.41Kmpl
बात करें, मारुति डिजायर पेट्रोल AMT का रियल वर्ल्ड माइलेज की तो सिटी के अंदर इसने 11.61Kmpl का माइलेज दिया। जबकि, हाईवे पर इस सेडान 19.22Kmpl का माइलेज निकाला। इस तरह अमेज का औसत माइलेज 15.41Kmpl रहा। हालांकि, कंपनी इसके 25.71Kmpl ARAI माइलेज का दावा करती है। इस लिजाह से इसका माइलेज 10.3Kmpl कम रहा। ऐसे में दोनों कारों के माइलेज में 2.13Kmpl का अंतर रहा।
(मंजू कुमारी)