Honda Amaze Teaser: होंडा कार्स इंडिया ने अपनी पॉपुलर सेडान होंडा अमेज के थर्ड जनरेशन मॉडल का पहला टीजर सोमवार (4 अक्टूबर) को जारी किया। इस टीजर में कार के फ्रंट लुक की झलक दिखाई गई है, जो नए डिजाइन और एडवांस सेफ्टी फीचर्स के साथ आने वाली है। नई अमेज का मुकाबला मुख्य रूप से मारुति डिजायर, टाटा टिगोर और हुंडई ऑरा से होगा। इसकी कीमत 7.50 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) से शुरू होने की उम्मीद है और इसे डिजायर के नए मॉडल के साथ नवंबर में लॉन्च किया जाएगा।
Amaze Third Generation डिजाइन और फीचर्स
- नई जनरेशन होंडा अमेज का फ्रंट लुक काफी आकर्षक है। इसमें एलिवेट की तरह स्लीक LED हेडलाइट्स दी गई हैं, जो शार्प स्टाइलिंग लाइन्स और हेक्सागोनल ग्रिल के साथ आती हैं। दोनों ओर LED DRL के साथ यह लाइट्स होंडा एलिवेट SUV जैसी दिखाई देती हैं। फॉग लैंप्स को भी उसी स्थान पर रखा गया है।
- हालांकि, कंपनी ने रियर प्रोफाइल और इंटीरियर के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं दी है। उम्मीद है कि इसमें नए एलॉय व्हील्स, रियर बम्पर, और टेल लाइट्स में भी बदलाव देखने को मिलेगा। केबिन में नए डैशबोर्ड लेआउट, नई थीम, बड़ी टचस्क्रीन, वायरलेस चार्जर और सिंगल-पैन सनरूफ जैसे फीचर्स शामिल हो सकते हैं।
Amaze Third Generation सेफ्टी और टेक्नोलॉजी
होंडा अमेज में सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए 6 एयरबैग स्टैंडर्ड, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ESC), रियर व्यू कैमरा और ADAS (एडवांस ड्राइविंग असिस्ट सिस्टम) दिए जाने की संभावना है, जो इसे और भी सुरक्षित बनाएंगे।
Amaze Third Generation परफॉर्मेंस और माइलेज
नई अमेज में मैकेनिकल बदलाव कम ही देखने को मिलेंगे। इसमें वही 1.2-लीटर i-VTEC पेट्रोल इंजन रहेगा, जो 87.7hp की पावर और 110Nm का टार्क जनरेट करता है। इसके साथ 5-स्पीड मैनुअल या CVT गियरबॉक्स का ऑप्शन मिलेगा। यह कार सिर्फ पेट्रोल वेरिएंट में आएगी, क्योंकि होंडा ने डीजल इंजन का प्रोडक्शन बंद कर दिया है। कंपनी का दावा है कि नई अमेज 18.6 kmpl का माइलेज देती है।
(मंजू कुमारी)