Honda CB350 Series Bikes: होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (HMSI) ने अपनी लोकप्रिय CB350 सीरीज को नए कलर्स और अपडेटेड फीचर्स के साथ लॉन्च किए हैं। इस सीरीज में CB350, CB350 H'ness और CB350RS मॉडल शामिल हैं। CB350 और CB350 H’ness में रेट्रो चार्म और आधुनिक तकनीक का बेहतरीन मिश्रण है, जबकि CB350RS स्पोर्टियर और डायनेमिक लुक प्रदान करता है। ये बाइक्स अब और भी आकर्षक डिजाइन और बेहतर परफॉर्मेंस के साथ उपलब्ध होंगी। आइए इनकी खासियतों और कीमत पर एक नजर डालते हैं।
Honda CB350 सीरीज के नए मॉडल्स की क्या हैं खासियतें
नए मॉडल्स में 348.36cc का एयर-कूल्ड, सिंगल सिलेंडर इंजन दिया गया है जो अब E20 फ्यूल के साथ कंपैटिबल है। यह इंजन H'ness और RS मॉडल्स में 15.5 kW पावर और 30 Nm टॉर्क पैदा करता है, जबकि स्टैंडर्ड CB350 में टॉर्क आउटपुट 29.5 Nm है। सभी मॉडल्स में 5-स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है जो स्मूथ राइडिंग एक्सपीरियंस देता है।
Honda CB350 सीरीज के नए मॉडल्स की कीमतें
CB350 सीरीज 2.10 लाख रुपए से शुरू होती है। CB350 का बेस मॉडल 2,10,500 रुपए में आता है, जबकि CB350 H'ness की कीमत 2,15,000 रुपए और स्पोर्टियर CB350RS की कीमत 2,18,850 रुपए है। ये सभी बाइक्स अब देश भर के होंडा बिगविंग डीलरशिप्स पर टेस्ट राइड और बुकिंग के लिए उपलब्ध हैं।