Logo
New Honda Activa 125: होंडा के नए स्कूटर में शामिल फीचर्स जैसे- टीएफटी डिस्प्ले और होंडा रोडसिंक ऐप के जरिए ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, यूजर्स के राइडिंग एक्सपीरियंस को और बेहतर बनाएंगे।

New Honda Activa 125: होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (HMSI) ने अपनी नई क्टिवा 125 को लॉन्च कर दिया है। यह  स्कूटर अब OBD2B- इंजन के साथ आता है और कंपनी ने इसमें कई एडवांस फीचर्स और आकर्षक कलर ऑप्शन जोड़े हैं। इसकी शुरुआती कीमत 94,422 रुपए (एक्स-शोरूम, दिल्ली) रखी गई है।

एमडी और सीईओ ने क्या कहा?
2025 Honda Activa 125 के लॉन्च के अवसर पर HMSI के मैनेजिंग डायरेक्टर, प्रेसिडेंट और सीईओ सुतसुमु ओटानी ने बताया कि नई OBD2B-अनुपालक एक्टिवा 125 को पेश करते हुए हमें बेहद खुशी हो रही है। इसमें जोड़े गए फीचर्स जैसे- टीएफटी डिस्प्ले और होंडा रोडसिंक ऐप के जरिए ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, यूजर्स के राइडिंग एक्सपीरियंस को और बेहतर बनाएंगे। यह मॉडल 125cc सेगमेंट में इनोवेशन का नया मानक स्थापित करेगा।

ये भी पढ़ें...जनवरी में यामाहा लॉन्च करेगी नई रेट्रो बाइक, जानें क्या होंगी खासियतें और कीमत?

Honda Activa 125 के खास फीचर्स
नई एक्टिवा 125 में 123.92 सीसी सिंगल-सिलेंडर इंजन मिलेगा, जो 6.20 kW पावर और 10.5 Nm टॉर्क जनरेट करता है। इसके साथ ही इसमें आइडलिंग स्टॉप सिस्टम जोड़ा गया है, जिससे ईंधन की बचत होती है और यह एन्वायरमेंट के अनुकूल है।
 
4.2 इंच का TFT डिस्प्ले मिलेगा 
इसमें ब्लूटूथ कनेक्टिविटी है, जो होंडा रोडसिंक ऐप से जुड़ता है। इससे राइडर्स को नेविगेशन, कॉल और मैसेज अलर्ट जैसी सुविधाएं मिलती हैं। इसमें USB टाइप-C चार्जिंग पोर्ट चलते-फिरते डिवाइस चार्ज करने में सहूलियतें प्रदान करेंगे। इसके साथ ही इसमें नए और आकर्षक कलर ऑप्शन जैसे- पर्ल इग्नियस ब्लैक, मैट एक्सिस ग्रे मेटालिक, पर्ल डीप ग्राउंड ग्रे, पर्ल सायरन ब्लू, रेबेल रेड मेटालिक और पर्ल प्रीशियस व्हाइट भी मिलेंगे। 

ये भी पढ़ें...कार चालक इन 5 संकेतों को न करें नजरअंदाज, Clutch मेंटेनेंस के खर्चें से बचेंगे

वैरिएंट्स और कीमतें
नई एक्टिवा 125 को 2 वैरिएंट्स- DLX और Smart में पेश किया गया है।
DLX: ₹94,422 (एक्स-शोरूम, दिल्ली)
Smart: ₹97,146 (एक्स-शोरूम, दिल्ली)

नई एक्टिवा 125 के यह दोनों मॉडल अब देशभर में HMSI डीलरशिप पर उपलब्ध है। होंडा का यह अपडेटेड मॉडल न केवल ग्राहकों की जरूरतों को पूरा करता है, बल्कि आधुनिक राइडर्स के लिए एक बेहतर अनुभव सुनिश्चित करता है। “स्कूटर बोले तो एक्टिवा” टैगलाइन के साथ, यह स्कूटर अपने सेगमेंट में नई ऊंचाइयां तय करने के लिए पूरी तरह तैयार है।

(मंजू कुमारी)
 

5379487