Honda EV: होंडा ने अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर लाइनअप को बढ़ाते हुए बुधवार को QC1 स्कूटर पेश किया, जो कंपनी के नए Activa e: के साथ लॉन्च हुआ है। हालांकि ये दोनों स्कूटर देखने में मिलते-जुलते हैं। QC1 अपने सिंपल डिजाइन और यूटिलिटी के कारण एक्टिवा e: से काफी अलग है। QC1 स्कूटर की प्री-बुकिंग अगले साल जनवरी और डिलीवरी फरवरी से शुरू हो सकती है। आइए जानते हैं, होंडा QC1 की खासियतें...
1) बैटरी और रेंज
QC1 में एक 1.5kWh फिक्स्ड बैटरी दी गई है, जो 80 किमी की IDC रेंज प्रदान करती है। इसे फुल चार्ज करने में 6 घंटे 50 मिनट लगते हैं। यह 4 घंटे 30 मिनट में 0 से 80% तक चार्ज हो सकता है। इसके साथ चार्जिंग के लिए 330-वाट का चार्जर दिया गया है।
2) मोटर और प्रदर्शन
इसमें हब-माउंटेड BLDC मोटर लगी है, जो कि अधिकतम 1.8kW (2.4hp) का पावर और 77Nm टॉर्क जनरेट करता है। इसकी टॉप स्पीड 50 किमी/घंटा है और 0-40 किमी/घंटा की स्पीड पकड़ने में महज 9.7 सेकंड लगते हैं।
3) वजन और स्टोरेज
होंडा के इस स्कूटर का वजन 89.5 किलोग्राम, जो इसे हल्का और आसानी से सवारी करने योग्य बनाता है। इसमें अंडरसीट स्टोरेज 26 लीटर है, जो एक्टिवा e से बेहतर है। फ्रंट एप्रन पर एक क्यूबी और USB चार्जिंग पोर्ट भी उपलब्ध है।
4) फिट और फिनिश
QC1 का फिट और फिनिश किफायती और लागत-सचेत डिजाइन पर आधारित है, जो इसे बजट-फ्रेंडली बनाता है।
ये भी पढ़ें...डुअल स्वैपेबल बैटरी के साथ होंडा एक्टिवा E लॉन्च, सिंगल चार्ज पर 102Km रेंज
Honda QC1 डिजाइन और फीचर्स
QC1 का डिजाइन पेट्रोल एक्टिवा की याद दिलाता है, लेकिन इसे 12/10-इंच के एलॉय व्हील्स और ड्रम ब्रेक सेटअप (130 मिमी/110 मिमी) के साथ सरल बनाया गया है। LCD डिस्प्ले 5-इंच का है, इसमें सिर्फ इको और स्टैंडर्ड मोड, स्पोर्ट मोड नहीं मिलेगा। यह स्कूटर एक्टिवा e जैसे ही 5 कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगा।
QC1 v/s एक्टिवा e
बैटरी: QC1: फिक्स्ड 1.5kWh बैटरी। एक्टिवा e: स्वैपेबल 1.5kWh बैटरी।
स्टोरेज: QC1 में 26 लीटर का अंडरसीट स्टोरेज एक्टिवा e से बेहतर है।
कहां पर उपलब्ध होगा?
QC1 पूरे भारत में होंडा के मौजूदा Red Wing डीलरशिप पर उपलब्ध होगा। जबकि एक्टिवा e सिर्फ मुंबई, दिल्ली और बेंगलुरु में उपलब्ध है। QC1 की कीमत को लेकर अभी कोई आधिकारिक जानकारी नहीं है, लेकिन यह एक मास-मार्केट ई-स्कूटर के रूप में पोजिशन किया गया है। हालांकि, ओला S1 Z (₹59,999 से शुरू) जैसे आक्रामक मूल्य निर्धारण की उम्मीद न करें। होंडा QC1 एक किफायती विकल्प रहेगा, जो बड़े पैमाने पर ग्राहकों को लक्षित करेगा।
ये भी पढ़ें....दुनियाभर के ऑटोमेकर्स ने पेश कीं अनोखी कारें, सेफ्टी के साथ लग्जरी फीचर्स से लैस
बुकिंग और डिलीवरी
QC1 स्कूटर की प्री-बुकिंग 1 जनवरी, 2025 से शुरू होगी और डिलीवरी अगले साल फरवरी से शुरू होने की उम्मीद है। QC1 के किफायती और उपयोगी फीचर्स इसे शहरी सवारों के लिए एक अच्छा विकल्प बनाते हैं। अगर आप सस्ता और हल्का इलेक्ट्रिक स्कूटर चाहते हैं, तो QC1 आपके लिए शानदार विकल्प हो सकता है।
(मंजू कुमारी)