Logo
Honda Bike Sales: होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया ने बताया कि पिछले वित्त वर्ष में भारत के पूर्वी राज्यों में होंडा शाइन 125, SP125 की बिक्री 30 लाख के पार पहुंच गई। 

Honda Bike Sales: देश में बाइक सेलिंग के मामले में होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (HMSI) ने नया कीर्तिमान रचा है। इस कंपनी ने पिछले वित्त वर्ष में पूर्वी भारत में अपनी 125cc मोटरसाइकिलों - शाइन 125 और SP125 की तीन मिलियन (30 लाख यूनिट) की बिक्री की है। खास बात ये है कि देश के पूर्वी हिस्से में होंडा टू-व्हीलर की कुल बिक्री में बिहार की हिस्सेदारी 35 फीसदी है।

125 सीसी बाइकों की ओर शिफ्ट हो रहे ग्राहक
होंडा बाइक सेलिंग के इन आंकड़ों से पता चलता है कि ग्राहक अब 100cc कम्यूटर बाइक से 125cc मोटरसाइकिल की ओर शिफ्ट हो रहे हैं। साथ ही HMSI 125cc बाइक सेगमेंट में एक प्रमुख खिलाड़ी के रूप में स्थापित है। होंडा के टू-व्हीलर बिकी में पूर्वोत्तर के 7 राज्यों के साथ-साथ बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल और ओडिशा में सबसे आगे है।

बिहार में 11.55 लाख शाइन 125 और SP125 बिकीं
होंडा कंपनी का दावा है कि वित्त वर्ष 2023-24 में 125 सीसी सेगमेंट में उसका मार्केट शेयर 41.5 प्रतिशत रहा, जिसमें बिहार का योगदान 35 प्रतिशत बिक्री के साथ सबसे ज्यादा था। इसका मतलब है कि बिहार में 11.55 लाख (1.15 मिलियन) शाइन 125 और SP125 मोटरसाइकिलें बेची गईं।

सालभर में 13 लाख से ज्यादा शाइन 125 और SP125 सेल
एचएमएसआई के मुताबिक, देश के पूर्वी राज्यों में कंपनी के 1100 से अधिक सेल्स एंड सर्विस टचप्वाइंट हैं। इस इलाके में पिछले 5 साल में SP125 की बिक्री दोगुनी से अधिक हो गई है। FY2024 में HMSI की शाइन 125 और SP125 की कुल बिक्री 13,07,301 यूनिट (8 फीसदी ज्यादा) रही। FY 2024-25 के पहले महीने (अप्रैल) में 1,21,338 यूनिट डीलर्स को भेजी गईं, इसमें 36 फीसदी का उछाल आया है। यह आंकड़ा अप्रैल 2023 में सिर्फ 89,261 यूनिट पर था।

(मंजू कुमारी)

5379487