Logo
Bike Service Tips at Home: आप अगर घर पर बाइक की सर्विसिंग करना चाहते हैं तो कुछ छोटी बातों को ध्यान रखना गाड़ी की 'सेहत' के लिहाज से फायदेमंद हो सकता है।

Bike Service Tips at Home: कहीं भी आने-जाने के लिए बाइक एक आसान साधन है। यही वजह है कि भारतीय बाजार में टू व्हीलर की डिमांड काफी बढ़ गई है। लगभग सभी घरों में अब बाइक आसानी से देखी जा सकती है। ज्यादातर लोग बाइक की सर्विस को सर्विस सेंटर में कराना पसंद करते हैं, हालांकि कुछ बाइक क्लीनिंग के शौकीन लोग ऐसे भी होते हैं जो कि घर पर ही बाइक की सर्विंसिंग करना पसंद करते हैं। आप भी अगर उनमें से ही हैं तो घर पर बाइक सर्विस के दौरान कुछ आसान बातों का ध्यान रखकर गाड़ी की 'सेहत' को एकदम फिट बना सकते हैं। आइए जानते हैं कुछ महत्वपूर्ण बातों के बारें में।

घर पर गाड़ी की सर्विसिंग के तरीके

ऑयल चेंज करें - हमारे शरीर में जो भूमिका दिल की है, गाड़ी में वहीं काम इंजिन का होता है। गाड़ी को दुरुस्त रखने के लिए समय-समय पर उसका ऑयल बदलना जरूरी होता है। आपकी बाइक में कितना ऑयल डलता है, इसकी जानकारी भी इंजिन पर लिखी होती है। गाड़ी का ऑयल बदलने के लिए इंजिन के नीचे लगे नट को खोलें और पुराना ऑयल एक बर्तन में निकालें और फिर दोबारा नट लगा दें। इसके बाद ऑयल फिलिंग कैप खोलकर नया ऑयल इंजिन में डालें। 

चेन करें क्लीन - बाइक की कॉमन सर्विसिंग में चेन को क्लीन करना भी जरूरी होता है। चेन को साफ करने के लिए डीजल या केरोसीन का उपयोग किया जा सकता है। इसके लिए चेन पर डीजल/केरोसीन डालकर उसे ब्रश की मदद से साफ कर सकते हैं। आखिर में चेन पर ग्रीज लगाएं, हालांकि इसे सीमित मात्रा में ही लगाएं। ज्यादा मात्रा में ग्रीज लगाने से चेन पर ज्यादा धूल जमकर इसे जल्द खराब कर सकती है। 

डिस्क ब्रेक - आपकी गाड़ी में अगर डिस्क ब्रेक लगहा है तो उसका ऑयल भी चेंज करना जरूरी होता है। गाड़ी चलने के चलते ऑयल का लेवल भी कम हो सकता है, ऐसे में गाड़ी में ब्रेक ऑयल पर्याप्त लेवल तक डालें।

वॉशिंग - गाड़ी की सर्विंसिंग से पहले आप उसे एक बार हाई प्रेशर वॉटर से जरूर वॉश करें। इससे गाड़ी में जमी धूल, मिट्टी और गंदगी दूर हो जाएगी। इससे गाड़ी की सर्विंसिंग में आसानी होगी। जब गाड़ी की सर्विसिंग हो जाए तो आखिर में दोबारा गाड़ी को वॉश करें। इसके बाद पानी सूखने के बाद सूती कपड़े से गाड़ी को रगड़कर पोछ दें। गाड़ी की चमक लौट आएगी। 

5379487