Summer AC Tips: गर्मी के मौसम में कार में सफर करना अक्सर एक चुनौतीपूर्ण अनुभव हो सकता है। धूप में खड़ी कार में बैठते ही ऐसा लगता है जैसे ओवन में घुस गए हों। सीटें तपने लगती हैं, स्टीयरिंग को छूने में डर लगता है और एसी चालू करने के बाद भी राहत में कुछ समय लग जाता है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि आपकी कार में एक ऐसा बटन है जो मिनटों में केबिन को ठंडा कर सकता है? यह बटन एयर रीसर्क्युलेशन मोड (Recirculation Mode) होता है, जिसे कई लोग सही तरीके से इस्तेमाल नहीं करते या इसका महत्व नहीं समझते।
क्या है एयर रीसर्क्युलेशन मोड?
यह बटन आमतौर पर कार के एसी कंट्रोल पैनल में होता है, जिसमें एक घूमता हुआ तीर दिखाई देता है। जब आप इसे ऑन करते हैं, तो यह बाहर की गर्म हवा को अंदर आने से रोकता है और कार के अंदर पहले से ठंडी हो चुकी हवा को रीसायकल करता है। इससे एसी को हवा ठंडी करने में ज्यादा मेहनत नहीं करनी पड़ती और कार तेजी से ठंडी हो जाती है।
ये भी पढ़ें...होंडा ने भारतीय बाजार में उतारा नया डियो 125 स्कूटर, जानें प्राइस और फीचर्स
सही तरीके से कैसे इस्तेमाल करें?
पहला कदम: जब आप धूप में खड़ी कार में बैठें, तो कुछ मिनट के लिए खिड़कियां खोलकर गर्म हवा बाहर निकलने दें।
दूसरा कदम: एसी चालू करें, लेकिन पहले कुछ मिनट के लिए एयर रीसर्क्युलेशन मोड को बंद रखें ताकि बाहर की गर्म हवा जल्दी बाहर निकल सके।
तीसरा कदम: जैसे ही कार के अंदर की हवा ठंडी हो जाए, एयर रीसर्क्युलेशन मोड को ऑन कर दें। अब, कार की ठंडी हवा अंदर ही घूमती रहेगी और केबिन जल्द ठंडा हो जाएगा।
ये भी पढ़ें...भारत में तैयार होंडा की इस कार को JNCAP में मिली 5-स्टार रेटिंग, देखें डिटेल
कब नहीं करना चाहिए इस्तेमाल?
जब बाहर की हवा ठंडी हो, तो एयर रीसर्क्युलेशन मोड का ज्यादा फायदा नहीं होता। इससे कार की खिड़कियों पर फॉग भी जम सकता है। अगर कार के अंदर कोई बदबू या गंध हो, तो इसे बाहर निकालने के लिए रीसर्क्युलेशन मोड को बंद रखें ताकि ताजे हवा का प्रवाह हो सके।
इस फीचर का सही तरीके से उपयोग करने से कार का एसी जल्दी ठंडी करेगा और आपको गर्मी से राहत मिल जाएगी।
(मंजू कुमारी)