Logo
Hyundai Creta EV: हुंडई अपनी नई क्रेटा ईवी को दिल्ली में आयोजित होने जा रहे भारत मोबिलिटी शो 2025 में शोकेस करेगी। हुंडई क्रेटा ईवी का इंटीरियर हुंडई अल्काजार के फीचर्स से प्रेरित होगा।

Hyundai Creta EV: हुंडई मोटर इंडिया अपनी इलेक्ट्रिक  एसयूवी क्रेटा ईवी को अगले साल 17 जनवरी को दिल्ली में आयोजित भारत मोबिलिटी शो के पहले दिन लॉन्च करेगी। इस इवेंट में यह एसयूवी आयोनिक 9 ईवी के साथ हुंडई के स्टॉल की प्रमुख आकर्षण होगी। आइए, जानते हैं क्रेटा ईवी की खासियतें...

Hyundai Creta EV: इंटीरियर 

  • हुंडई क्रेटा ईवी का इंटीरियर हुंडई अल्काजार के फीचर्स से प्रेरित होगा। इसमें 138hp की पावर और 255Nm टॉर्क उत्पन्न करने वाली मोटर मिलेगी। फरवरी 2025 से डिलीवरी शुरू होने की उम्मीद है।
  • हुंडई क्रेटा ईवी का सीधा मुकाबला हाल ही में लॉन्च हुई महिंद्रा बीई 6ई, टाटा कर्व ईवी, एमजी जेडएस ईवी और मारुति ई-विटारा से होगा। मारुति की ई-विटारा को भी इसी इवेंट में पहली बार शोकेस किया जाएगा।

ये भी पढ़ें...मारुति बनी 1 साल में 20 लाख से ज्यादा कार बनाने वाली कंपनी, इन 5 मॉडल की रही डिमांड

डिजाइन, इंटीरियर और फीचर्स

  • हुंडई ने डिज़ाइन के मामले में क्रेटा ईवी में कुछ छोटे बदलाव किए हैं। जैसे- नई क्लोज़-ग्रिल, बंपर और अलॉय व्हील्स का नया डिज़ाइन। हालांकि, इसका डिज़ाइन स्टैंडर्ड क्रेटा से काफी हद तक समान रहेगा। इंफोटेनमेंट और इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के लिए ड्यूल-स्क्रीन सेटअप होगा। इसमें ईवी-विशेष फीचर्स और अपडेटेड सॉफ़्टवेयर इंटरफेस दिया जाएगा।
  • क्रेटा ईवी के इंटीरियर में कुछ नए बदलाव जैसे- थ्री-स्पोक स्टीयरिंग व्हील, स्टीयरिंग कॉलम के पास ड्राइव सेलेक्टर कंट्रोल, नया सेंट्रल कंसोल जिसमें कप होल्डर, इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक, कूल्ड सीट्स, ऑटो होल्ड और 360-डिग्री कैमरा के बटन शामिल होंगे। इसमें एचवीएसी कंट्रोल्स को अल्काजार फेसलिफ्ट से लिया गया है।

Hyundai Creta EV: बैटरी और रेंज
हुंडई क्रेटा ईवी में 45kWh का बैटरी पैक होगा। इसकी रेंज टाटा कर्व ईवी (45kWh) के एंट्री-लेवल वेरिएंट के बराबर होगी। इसमें 138hp पावर मोटर शामिल की गई है, जो 255Nm टॉर्क जनरेट करेगी। यह मोटर लेटेस्ट-जेनरेशन कोना ईवी के समान होगी।

ये भी पढ़ें...कंपनी ने 1 साल के अंदर बेच डाले 4 लाख ई-स्कूटर, ऐसा करने वाला इकलौता ब्रांड

Hyundai Creta EV: कितनी होगी प्राइस?
हुंडई हर साल क्रेटा ईवी की करीब 24 हजार यूनिट्स का प्रोडक्शन करेगी। कंपनी इसे प्रतिस्पर्धी कीमत पर लॉन्च करने की तैयारी में है।
 क्रेटा ईवी की बिक्री अगले महीने शुरू होने की संभावना है। लेकिन डिलीवरी के लिए फरवरी 2025 तक इंतजार करना पड़ेगा।


(मंजू कुमारी)

5379487