Logo
हुंडई मोटर इंडिया ने अपनी एंट्री लेवल SUV एक्सटर का नया डुअल सिलेंडर EX वैरिएंट लॉन्च किया है। यह नया वैरिएंट खास तौर पर जनरेशन MZ के ग्राहकों के लिए है।

Hyundai Exter Dual CNG EX Variant Launched: हुंडई मोटर इंडिया ने अपनी एंट्री लेवल SUV एक्सटर का नया डुअल सिलेंडर EX वैरिएंट लॉन्च किया है। यह नया वैरिएंट खास तौर पर जनरेशन MZ के ग्राहकों के लिए है। यह एक अफॉर्डेबल, फैक्ट्री-फिटेड CNG ऑप्शन है। एक्सटर हाई-CNG डुओ EX में 1.2-लीटर कप्पा पेट्रोल इंजन मिलता है। कंपनी ने इसकी एक्स-शोरूम कीमत 7,50,700 रुपए तय की है। इस वैरिएंट में 6 एयरबैग स्टैंडर्ड हैं। कंपनी ने बीते दिनों SX Tech ट्रिम का लॉन्च था, जो अब पेट्रोल और फैक्ट्री-फिटेड डुअल-सिलेंडर CNG दोनों ऑप्शन में उपलब्ध है।

सामान रखने के लिए पूरा स्पेस मिलेगा
एक्सटर Hi-CNG डुओ EX के अन्य फीचर्स की बात करें तो इसके डिजिटल क्लस्टर में 10.67 सेमी कलर TFT मल्टी-इंफो डिस्प्ले, H-शेप्ड सिग्नेचर के साथ LED टेल लैंप, कीलेस एंट्री और ड्राइवर सीट हाइट एडजस्टमेंट के साथ-साथ कई अन्य प्रीमियम फीचर्स शामिल हैं। डुअल-सिलेंडर लेआउट के साथ जो बूट स्पेस में बहुत जगह देता है। बूट फ्लोर के नीचे डुअल-सिलेंडर सेटअप का मतलब है कि सामान रखने की जगह पर कोई समझौता नहीं करना पड़ेगा।

ये भी पढ़ें... इस महीने इस सस्ती इलेक्ट्रिक कार को और भी सस्ते में खरीदने का मौका, ₹45000 की छूट

बाई-फ्यूल टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया
नए लॉन्च पर टिप्पणी करते हुए हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड के पूर्णकालिक निदेशक और मुख्य परिचालन अधिकारी, तरुण गर्ग ने कहा कि HMIL में हम अपने ग्राहकों की उभरती जरूरतों को पूरा करने वाले स्मार्ट मोबिलिटी समाधान पेश करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। हुंडई एक्सटर Hi-CNG डुओ लाइनअप में EX वैरिएंट की शुरूआत हमारे ग्राहक-केंद्रित दृष्टिकोण का प्रमाण है, जो यह सुनिश्चित करता है कि स्मार्ट मोबिलिटी व्यापक दर्शकों के लिए सुलभ हो। अपनी कुशल बाई-फ्यूल टेक्नोलॉजी, बेहतर सुरक्षा सुविधाओं और हुंडई की विशिष्ट विश्वसनीयता के साथ एक्सटर Hi-CNG डुओ EC वैरिएंट अफॉर्डेबल और इफीसियंसी का बैलेंस है।

ये भी पढ़ें... 20 सालों में 60 लाख ग्रहकों तक पहुंच पहुंच गई ये मोटरसाइकिल, स्पोर्टी लुक के लिए पॉपुलर

8-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया
SX Tech में पुश-बटन स्टार्ट के साथ स्मार्ट की, डुअल-कैमरा डैशकैम सेटअप और इलेक्ट्रिक सनरूफ जैसी कई फीचर्स दिए हैं। केबिन टेक्नोलॉजी भी बेहतरीन है, इसमें एंड्रॉयड ऑटो और एपल कारप्ले इंटीग्रेशन के साथ 8-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है। हुंडई ने इसमें ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल और बाय-फंक्शन सेटअप वाले प्रोजेक्टर हेडलैंप जैसे फीचर्स भी जोड़े हैं। कुछ महीने पहले हुंडई ने एक्सटर लाइनअप को नए वैरिएंट और एक्स्ट्रा फीचर्स के साथ विस्तारित किया, जिससे SUV स्पेस में इसकी अपील और बढ़ गई।

(मंजू कुमारी)

5379487