Price Hike: कार खरीदने की सोच रहे लोगों के लिए बुरी खबर है। टाटा मोटर्स ,मारुति सुजुकी और किआ के बाद अब Hyundai Motor India Limited (HMIL) ने भी अपनी कारों की कीमतों में इजाफे की घोषणा कर दी है। कंपनी ने बताया कि 1 अप्रैल 2025 से Hyundai की गाड़ियां 3% तक महंगी हो जाएंगी।
कीमतों में बढ़ोतरी का कारण
Hyundai ने एक प्रेस रिलीज में बताया कि बढ़ती इनपुट लागत, कमोडिटी की ऊंची कीमतें और बढ़ते परिचालन व्यय के चलते यह फैसला लिया गया है। कंपनी का कहना है कि ग्राहकों पर न्यूनतम प्रभाव डालने का प्रयास किया गया है, लेकिन लागत बढ़ने के कारण मामूली मूल्य समायोजन अनिवार्य हो गया है।
ये भी पढ़ें...कंपनी इस मोटरसाइकिल पर दे रही 15000 रुपए का डिस्काउंट, 31 तक मिलेगा फायदा
अन्य कंपनियों ने भी बढ़ाए दाम
Hyundai से पहले टाटा मोटर्स, मारुति सुजुकी और किआ भी अपनी गाड़ियों की कीमतों में इजाफे का ऐलान कर चुके हैं:
Tata Motors: 1 अप्रैल से सभी कॉमर्शियल व्हीकल्स की कीमतों में 2% तक की वृद्धि।
Maruti Suzuki: 1 अप्रैल से वाहनों की कीमतों में 4% तक की बढ़ोतरी।
Kia Motors: सभी कार मॉडल्स की कीमतों में 3% तक का इजाफा।
ये भी पढ़ें...इस मोटरसाइकिल पर मिल रहा ₹30000 का डिस्काउंट, 31 मार्च तक मिलेगा फायदा
बढ़ती लागतों को देखते हुए कंपनियां लगातार अपने वाहनों की कीमतों में संशोधन कर रही हैं। नई कीमतें अप्रैल 2025 से लागू हो जाएंगी।
(मंजू कुमारी)