Hyundai NEXO: हुंडई ने सियोल मोबिलिटी शो 2025 में अपनी नई हाइड्रोजन कार Hyundai NEXO को पेश कर दिया है। यह फ्यूल सेल इलेक्ट्रिक व्हीकल (FCEV) तकनीक के साथ आती है, जो जीरो टेलपाइप एमिशन को सपोर्ट करती है। यह मिड-साइज़ SUV कैटेगरी में आती है और हाइड्रोजन मोबिलिटी को नए स्तर पर ले जाती है।
5 मिनट चार्जिंग, 700 KM की रेंज
हुंडई NEXO के सेकंड जनरेशन मॉडल में एडवांस फ्यूल सेल टेक्नोलॉजी दी गई है, जो इसे अन्य इलेक्ट्रिक और हाइब्रिड गाड़ियों से अलग बनाती है। कंपनी का दावा है कि यह कार मात्र 5 मिनट में पूरी तरह से फ्यूल भरने के बाद 700 किमी तक चल सकती है। Hyundai का यह मॉडल हाइड्रोजन मोबिलिटी में अपनी लीडरशिप को दर्शाता है।
डिजाइन और स्टाइल
हुंडई ने NEXO को INITIUM कॉन्सेप्ट पर डिजाइन किया है, जिसे अक्टूबर 2024 में पेश किया गया था। इसमें आर्ट ऑफ स्टील डिज़ाइन देखने को मिलता है, जो इसे एक रग्ड और ऑफ-रोड लुक देता है।
- बाहरी लुक: कार में 4 डॉट लैम्प्स दिए गए हैं, जो नाइट विजिबिलिटी को बेहतर बनाते हैं। 993 लीटर का बूटस्पेस मिलता है, जिससे इसे और ज्यादा प्रैक्टिकल बनाया गया है।
- इंटीरियर लुक: Hyundai NEXO का केबिन स्पेशियस और आधुनिक डिजाइन के साथ आता है। इसमें ड्राइवर-सेंट्रिक कर्व्ड डिस्प्ले, आइलैंड टाइप सेंटर कंसोल और डिजिटल साइड मिरर दिए गए हैं। फर्स्ट रो में प्रीमियम रिलैक्स सीट्स के साथ लेग रेस्ट का फीचर मिलता है, जबकि सेकंड रो में बेहतर लैगरूम, हेडरूम और शोल्डर रूम मिलेगा, जिससे सफर आरामदायक रहेगा।
- कलर ऑप्शंस: NEXO छह कलर Creamy White Pearl, Phantom Black Pearl, Amazon Gray Metallic, Ocean Indigo Matte, Ecotronic Gray Pearl और Goyo Copper Pearl में उपलब्ध होगी।
ये भी पढ़ें...इस महीने अमेज, सिटी और एलिवेट खरीदने पर मिलेगा बड़ा डिस्काउंट, देखें डिटेल
इंजन और परफॉर्मेंस
Hyundai NEXO में 2.64 kWh का बैटरी पैक दिया गया है, जिससे यह कार सिर्फ 7.8 सेकेंड में 0-100 kmph की स्पीड पकड़ सकती है। इसकी इलेक्ट्रिक मोटर 201 BHP की पावर जनरेट करती है, जबकि हाइड्रोजन फ्यूल सेल स्टैक 147 BHP की पावर उत्पन्न करता है। इसमें 6.69 किग्रा का हाइड्रोजन टैंक दिया गया है, जिसे भरने में मात्र 5 मिनट का समय लगता है।
ये भी पढ़ें...रेनो ग्रुप खरीदेगा निसान की 51% हिस्सेदारी, RNAIPL पर होगा पूर्ण स्वामित्व
सेफ्टी और टेक्नोलॉजी
हुंडई NEXO में 9 एयरबैग्स दिए गए हैं, जो पैसेंजर के साथ-साथ हाइड्रोजन टैंक को भी सुरक्षित रखते हैं। इसमें लेटेस्ट ADAS (Advanced Driver Assistance System) फीचर्स शामिल हैं।
NEXO नई और उन्नत हाइड्रोजन टेक्नोलॉजी के साथ इलेक्ट्रिक मोबिलिटी का एक बेहतरीन विकल्प पेश करती है, जो न केवल परफॉर्मेंस में आगे है बल्कि पर्यावरण अनुकूल है।
(मंजू कुमारी)