Logo
Hyundai Venue Executive Turbo Variant Launched In India: हुंडई ने अपने Venue लाइनअप में Hyundai Venue Executive Turbo वेरिएंट को शामिल किया है। इस नई कार की शुरुआत कीमत 9.9 लाख रुपए है। यहां जानें डिटेल्स।

Hyundai Venue Executive Turbo Variant Launched In India: प्रीमियम कार निर्माता हुंडई ने अपने Venue सीरीज मॉडल का विस्तार किया है। कंपनी ने इस लाइनअप में Hyundai Venue Executive Turbo वेरिएंट को शामिल है, जिसका मतलब है कि अब ग्राहकों को सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली कारों में से एक हुंडई वेन्यू में ज्यादा वेरिएंट मिलेगा।   नई Venue Executive Turbo को 9,99,990 रुपए (एक्स-शोरूम दिल्ली) की शुरुआती कीमत पर खरीदा जा सकता है। आइए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।

Hyundai Venue Executive Turbo: पावर और इंजन
एग्जीक्यूटिव टर्बो वेरिएंट 1.0 लीटर टर्बो GDI इंजन से लैस है जो 1 500 - 4000 RPM पर 118 BHP की अधिकतम पावर और 172 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। यूनिट को 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है।

यह भी पढ़ेंः Ola S1 इलेक्ट्रिक स्कूटर पर डिस्काउंट की तारीख बढ़ी, मिल रहा 25 हजार रुपए तक Discount

फीचर्स
इस कार में वायरलेस एंड्रॉयड ऑटो/एप्पल कारप्ले और वॉयस रिकग्निशन तकनीक के साथ 20.32cm टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम है। केबिन में कलर TFT MID के साथ एक आकर्षक डिजिटल क्लस्टर भी है।

यह भी पढ़ेंः Jaguar पेश करने वाली है नई इलेक्ट्रिक कार, पावरफुल इंजन के साथ एडवांस फीचर्स से होगी लैस

सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए कंपनी ने हुंडई वेन्यू एग्जीक्यूटिव टर्बो में 3-पॉइंट सीट बेल्ट, इलेक्ट्रॉनिक-स्टेबिलिटी-कंट्रोल (ESC), व्हीकल स्टेबिलिटी मैनेजमेंट (VSM), हिल-असिस्ट-कंट्रोल (HAC), ऑटोमैटिक हेडलैंप्स (Automatic headlamps), टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS) के साथ-साथ कई अन्य फीचर्स मौजूद हैं।

यह भी पढ़ेंः इस महीने के अंत में लॉन्च हो सकती है Xiaomi SU7 EV, इतनी होगी कीमत!

स्टाइलिश लुक कर देगा दिवाना
ब्रांड के अनुसार, नया जारी किया गया वेरिएंट आज के ग्राहकों की जरूरतों को पूरा करने के लिए विकसित किया गया है, जो उन्हें सेगमेंट में एक मजबूत वाहन प्रदान करता है। हुंडई एग्जीक्यूटिव शानदार परफॉर्मेंस के साथ-साथ स्लाइलिस लुक प्रदान करता है।

5379487