Logo
Auto Expo 2025: भारत में सोलर एनर्जी से चलने वाली इलेक्ट्रिक कार Eva होगी, जिसे 17 से 22 जनवरी 2025 के बीच भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो में शोकेस किया जाएगा।

Auto Expo 2025: देश की राजधानी दिल्ली में भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 को लेकर ऑटो इंडस्ट्री काफी उत्साहित है। इस खास अवसर के लिए कई प्रमुख ऑटोमोबाइल कंपनियों ने अपनी तैयारियां लगभग पूरी कर ली हैं। ऑटो एक्सपो में कई नई कारों की झलक देखने को मिलने वाली है। इसी कड़ी में सोलर इलेक्ट्रिक कार निर्माता कंपनी Vayve Mobility अपनी सोलर इलेक्ट्रिक कार Eva को पेश करने जा रही है। इसके साथ ही Vayve Mobility भारत में सोलर इलेक्ट्रिक कार लॉन्च करने वाली पहली कंपनी बन जाएगी।

सोलर एनर्जी से चलने वाली इलेक्ट्रिक कार 
Eva भारत की पहली सोलर कार है, जो कि 17 से 22 जनवरी 2025 के बीच भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो में शोकेस की जाएगी। यह एक सोलर एनर्जी से चलने वाली इलेक्ट्रिक कार है और कंपनी जल्द ही इसका कॉन्सेप्ट मॉडल भारत में लॉन्च करने की योजना बना रही है। Auto Expo 2025 में Vayve Mobility अपनी Eva सोलर इलेक्ट्रिक कार को दुनिया के सामने पेश करेगी। Eva एक कॉम्पैक्ट और स्टाइलिश इलेक्ट्रिक कार मॉडल है। आइए जानते हैं, सोलर कार से जुड़ी अहम बातें...

ये भी पढ़ें...नए साल की रोड ट्रिप को सुरक्षित और यादगार बनाएंगे ये 5 टिप्स, सफर होगा सुहाना

भारत की पहली सोलर कार है Eva 
Eva में केवल तीन लोग ही सफर कर सकते हैं और इसे बहुत ही कॉम्पैक्ट बॉडी डिजाइन के साथ तैयार किया गया है, जिससे यह बाइक की तरह भीड़-भाड़ वाली सड़कों पर आसानी से चल सकती है। इसके अलावा कंपनी का दावा है कि Eva पेट्रोल कारों के मुकाबले कहीं अधिक लागत बचत करेगी। जहां एक उच्च-माइलेज वाली पेट्रोल कार की लागत 5 रुपए प्रति किमी होती है, वहीं Eva की लागत केवल 50 पैसे प्रति किमी है।

ये भी पढ़ें...स्पोर्ट्स बाइक लवर्स के लिए शानदार मौका, 2 लाख रु. से कम में मिलेंगे ये मॉडल

5 सेकंड में पकड़ लेगी 40 किमी तक की स्पीड  

  • कंपनी ने बताया है कि एक बार पूरी तरह चार्ज होने पर Eva 250 किमी तक का सफर तय कर सकती है। इसमें सुपर-फास्ट चार्जिंग की सुविधा भी है, जो धूप न होने की स्थिति में भी कार को जल्दी चार्ज करने में मदद करती है।
  • Eva की हाई वोल्टेज पावरट्रेन तकनीक सुपर-फास्ट चार्जिंग को सक्षम बनाती है, जिससे केवल 5 मिनट में कार को अतिरिक्त 50 किमी की रेंज मिल जाती है। यह सोलर कार 0 से 40 किमी प्रति घंटे की स्पीड केवल 5 सेकंड में पकड़ सकती है और इसकी टॉप स्पीड 70 किमी प्रति घंटे तक है।

(मंजू कुमारी)
 

5379487