Hyundai IPO: हुंडई मोटर भारतीय बाजार में अपनी स्थिति मजबूत करने के लिए एक नई SUV सीरीज लॉन्च करने की योजना बना रही है। इस सीरीज की शुरुआत अगले साल की शुरुआत में भारत में बनने वाले पहले इलेक्ट्रिक वाहन (EV) से होगी। इसके अलावा कंपनी 2026 तक पेट्रोल इंजन वाले 2 नए मॉडल्स भी पेश करेगी। भारत में सबसे सफल विदेशी ऑटो मैन्यूफ्रैक्चरर Hyundai Motor अब घरेलू बाजार में घटती हिस्सेदारी को रिकवर करने के लिए पूरी कोशिश में है। Hyundai भारत में अपनी 3 बिलियन डॉलर की पब्लिक लिस्टिंग (IPO) की भी तैयारी कर रही है।
भारतीय बाजार में हुंडई की हिस्सेदारी घटी
नई SUV सीरीज की शुरुआत अगले साल इलेक्ट्रिक वाहन से होगी। इसके बाद 2026 तक 2 पेट्रोल इंजन वाले मॉडल्स भी लॉन्च किए जाएंगे। हुंडई की भारत में बिक्री सिर्फ Maruti Suzuki से पीछे है, लेकिन Tata Motors और Mahindra & Mahindra जैसी घरेलू कंपनियों की नई SUV रेंज ने इसके बाजार हिस्सेदारी को कम कर दिया है। पिछले चार सालों में Hyundai की भारत में बाजार हिस्सेदारी 17.5% से घटकर 14.6% हो गई है, जबकि Tata की हिस्सेदारी इसी अवधि में तीन गुना बढ़कर 14% हो गई है।
भविष्य की योजना और प्रतिस्पर्धा
Hyundai ने भारत में अब तक 5 बिलियन डॉलर का निवेश किया है। अगले दशक में और 4 बिलियन डॉलर निवेश का प्लान बनाया है। कंपनी की अपकिंग स्कीम में 2025 में भारत में निर्मित इलेक्ट्रिक SUV का लॉन्च शामिल है, जिसके बाद दशक के अंत तक चार और EVs लॉन्च किए जाएंगे। हुंडई भारत को एक रीजनल EV एक्सपोर्ट हब बनाने पर भी विचार कर रही है।
हुंडई इंडिया के सामने चुनौतियां कम नहीं
Hyundai के लिए बाजार हिस्सेदारी और मुनाफे के बीच संतुलन बनाए रखना चुनौतीपूर्ण होगा। घरेलू बाजार में तेजी से बढ़ती प्रतिस्पर्धा को देखते हुए Hyundai को नई प्रोडक्ट सीरीज के तेजी से लॉन्च के साथ अपनी पकड़ बनाए रखनी होगी। Tata और Mahindra जैसी कंपनियां भी तेजी से नए EVs और SUV मॉडल्स लॉन्च कर रही हैं, जिससे Hyundai को कड़ी प्रतिस्पर्धा का सामना करना पड़ेगा।
(मंजू कुमारी)