Kawasaki Eliminator Available with Rs. 15,000 Discount: कावासाकी एलिमिनेटर मोटरसाइकिल पर 15,000 रुपए का डिस्काउंट दे रही है। कंपनी का कहना है कि यह छूट बाइक की एक्स-शोरूम कीमत पर है। ये ऑफर इस महीने के आखिर तक रहेगा। हालांकि, यह छूट Z900 या निंजा 500 जैसे कुछ अन्य कावासाकी मॉडल्स जितनी बड़ी नहीं है, लेकिन इससे ग्राहकों के पास मोटरसाइकिल की दूसरी जरूरी चीजों में निवेश करने के लिए कुछ पैसे बचेंगे।
ब्लैक कलर में मिलेगी बाइक
भारतीय बाजार के लिए कावासाकी के पोर्टफोलियो में एलिमिनेटर एकमात्र क्रूजर मोटरसाइकिल है। इसमें रेक-आउट फ्रंट एंड, लो-स्लंग स्टांस और फ्लैट हैंडलबार है। स्टाइलिंग भी क्रूजर डिजाइन हैंडबुक से बिल्कुल अलग है। हालांकि, हम ऑफर पर और भी कलर ऑप्शन देखना पसंद करेंगे क्योंकि वर्तमान में यह केवल ब्लैक कलर में उपलब्ध है।
ये भी पढ़ें... इस मोटरसाइकिल पर मिल रहा ₹30000 का डिस्काउंट, 31 मार्च तक मिलेगा फायदा
451cc पैरेलल-ट्विन इंजन से लैस
कावासाकी एलिमिनेटर में 451cc, पैरेलल-ट्विन इंजन है जो 44.7bhp और 42.6Nm बनाता है। यह 6-स्पीड गियरबॉक्स से जुड़ा है। इसका माइलेज 30 kmpl तक है। यह काफी फ्री-रेविंग, स्पोर्टी इंजन है जो कि आमतौर पर आम क्रूजर में देखे जाने वाले इंजन से अलग है, जिसमें धीमी गति से रेव होता है और बहुत ज्यादा टॉर्क होता है।
ये भी पढ़ें... 31 मार्च के बाद इस इलेक्ट्रिक स्कूटर पर सब्सिडी भी हो जाएगी खत्म, अभी ₹10000 बच रहे
डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल दिया
एलिमिनेटर के हार्डवेयर में एक पारंपरिक टेलीस्कोपिक फ्रंट फोर्क और ट्विन रियर शॉक द्वारा सस्पेंड किया गया ट्रेलिस फ्रेम शामिल है। ब्रेकिंग का ध्यान एक सिंगल 310mm फ्रंट डिस्क और ABS के साथ 240mm रियर डिस्क द्वारा रखा गया है। फीचर्स के मामले में बाइक में LED लाइट, ABS, राइड मोड, ट्रैक्शन कंट्रोल, टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन और पूरी तरह से डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल मिलता है।
(मंजू कुमारी)