Logo
Kia Sonet GTX variant: किआ ने अपनी अपनी पॉपुलर कॉम्पैक्ट एसयूवी सोनेट का एक नया GTX वेरिएंट लॉन्च किया है। यह नया वेरिएंट कई दमदार फीचर्स और पावरफुल इंजन के साथ आता है।

Kia Sonet GTX variant: दिग्गज कार निर्माता कंपनी किआ मोटर्स ने अपनी पॉपुलर कॉम्पैक्ट एसयूवी सोनेट में एक नया मॉडल जोड़ा है। कंपनी ने नए वेरिएंट का नाम GTX दिया है, जो पावरफुल इंजन के साथ आता है। इससे पहले कंपनी ने अप्रैल महीने में भी एसयूवी के HTE(O) और HTK(O) वेरिएंट्स को पेश किया था। आइए इस नए Kia Sonet GTX विरिएंट की कीमत और खासियतों के बारे में विस्तार से जानते हैं।

Kia Sonet GTX: फीचर्स
किआ सोनेट के इस नए GTX वेरिएंट में इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, कूल्ड फ्रंट सीट्स, एयर प्यूरीफायर और ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटर के साथ 360-डिग्री कैमरा, ऑटो हेडलैंप, एलईडी फॉग लैंप, एंड्रायड ऑटो, एपल कार प्‍ले, 10.25 इंच इंफोटेनमेंट सिस्‍टम, 10.25 इंच इंस्‍ट्रूमेंट क्‍लस्‍टर, छह एयरबैग, फोर वे इलेक्ट्रिकली पावर्ड ड्राइवर सीट, 16 इंच क्रिस्‍टल कट अलॉय व्‍हील्‍स जैसे फीचर्स हैं।

सेफ्टी फीचर्स
किआ मोटर्स ने इस नए विरिएंट में सुरक्षा का भी काफी ध्यान रखा है। इसमें एबीएस, ईबीडी, ईएसएस,बीएएस, ईएससी, एचएसी, वीएसएम, फ्रंट ड्यूल एयरबैग, फ्रंट साइड एयरबैग, साइड कर्टेन एयरबैग, आइसोफिक्‍स चाइल्‍ड एंकर, ऑल सीट बेल्‍ट रिमाइंडर, स्‍पीड सेंसिंग ऑटो डोर लॉक, रियर पार्किंग सेंसर, फ्रंट पार्किंग सेंसर, टीपीएमएस, चारों पहियों में डिस्‍क ब्रेक, Level-1 ADAS, एफसीडब्‍ल्‍यू, एलवीडीए जैसे सेफ्टी फीचर्स को दिया गया है।

Kia Sonet GTX: पावरफुल इंजन
कंपनी ने इस नए जीटीएक्स वेरिएंट में दो इंजन विकल्प मिलता है। इसमें 1.0 लीटर जीडीआई स्‍मार्ट स्‍ट्रीम 7डीसीटी और 1.5 लीटर सीआरडीआई वीजीटी 6एटी इंजन शामिल है। यह वेरिएंट सिर्फ ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ आता हैृ। इसमें मैनुअल ट्रांसमिशन नहीं है।

Kia Sonet GTX: क्या है कीमत?
कंपनी की ओर से सोनेट GTX वेरिएंट को 13.71 लाख रुपए की एक्‍स शोरूम कीमत पर लॉन्च किया गया है। यह मैट पेंट शेड के साथ अब ऑरोरा ब्लैक एक्सटीरियर कलर में भी उपलब्ध है।

5379487