Logo
LA Auto Show 2024: लॉस एंजेलिस ऑटो शो में कई कंपनियां गाड़ियों की टेक्नोलॉजी और डिजाइन का अनोखा संगम पेश कर रही हैं, जो भविष्य के ऑटोमोबाइल की झलक दिखाती हैं।

LA Auto Show 2024: लॉस एंजेलिस ऑटो शो 22 नवंबर से शुरू हो चुका है, जो 1 दिसंबर 2024 तक चलेगा। इसमें दुनियाभर के प्रमुख ऑटोमेकर्स ने अपनी अत्याधुनिक और फीचर-लोडेड गाड़ियों को पेश किया है। इस शो में पेश की गई गाड़ियां न सिर्फ लग्जरी सुविधाओं से लैस हैं, बल्कि इनमें सुरक्षा और स्मार्ट टेक्नोलॉजी का भी बेहतरीन समावेश किया गया है। इनमें मसाज करने वाली सीटें, 180 डिग्री तक घूमने वाली सीटें और सड़क पर खराब होने पर खुद-ब-खुद सेटिंग बदलने जैसे फीचर्स शामिल हैं। 

इसके साथ ही, ड्रॉइंग रूम, किचन, बेडरूम, और बार जैसी सुविधाओं वाली गाड़ियां भी शो का हिस्सा बनी हैं। आइए, इन खास मॉडल्स पर एक नज़र डालते हैं... 

1) Hyundai Ioniq 9
यह एक अत्याधुनिक इलेक्ट्रिक कार है, जिसमें 180 डिग्री घूमने वाली सीटें दी गई हैं। यह फुल चार्ज पर 620 किमी तक की रेंज देती है और 24 मिनट में 80% तक चार्ज हो जाती है। इसमें AI-सक्षम टैरेन ट्रैक्शन कंट्रोल फीचर है, जो सड़क की स्थिति को पहचानकर सेटिंग्स को ऑटोमैटिक रूप से एडजस्ट करता है। साथ ही, व्हीकल टू लोड फीचर भी मौजूद है, जो इसे बेहद अनोखा बनाता है।

ये भी पढ़ें....जनवरी के ऑटो एक्सपो में आ रही ये इलेक्ट्रिक SUV; टाटा और MG से होगा मुकाबला

2) Cadillac Vistiq
कैडिलैक की यह फैमिली एसयूवी अपने सुपर क्रूज़ फीचर के लिए जानी जाती है, जो हैंड्स-फ्री ड्राइविंग की सुविधा देता है और किसी समस्या के आने पर तुरंत अलर्ट करता है। इसकी सीटों में मसाजिंग फीचर है, और 3-स्पीकर एकेजी ऑडियो सिस्टम इसे बेहतरीन ऑडियो अनुभव प्रदान करता है। इसमें नाइट विजन तकनीक दी गई है, जो किसी व्यक्ति या जानवर के सामने आने पर इमरजेंसी ब्रेक लगा देती है।

3) 2025 Kia Sportage
किआ की इस एसयूवी में कनेक्टेड रूट फीचर दिया गया है, जिससे चोरी होने पर गाड़ी को ट्रैक किया जा सकता है। यह स्मार्ट स्पीकर इंटीग्रेशन के जरिए एलेक्सा और गूगल असिस्टेंट से जुड़ती है। इसमें 360-डिग्री सराउंड-व्यू मॉनिटर और कई अन्य आधुनिक फीचर्स दिए गए हैं, जो इसे बेहद सुरक्षित और स्मार्ट बनाते हैं।

4) Carbon BCR
कैंपिंग प्रेमियों के लिए खास तौर पर डिजाइन की गई इस इलेक्ट्रिक कार में बेडरूम, लिविंग रूम, और कस्टमाइज्ड कंट्रोल जैसी सुविधाएं दी गई हैं। यह 1.25 घंटे में फुल चार्ज हो जाती है और 4.5 हजार किलो वजन खींचने में सक्षम है। इसमें 150 लीटर पानी स्टोर किया जा सकता है। इसकी कीमत 4 करोड़ रुपये से शुरू होती है, जो इसे एक प्रीमियम कैंपिंग विकल्प बनाती है।

ये भी पढ़ें....किआ की दमदार एसयूवी भारत में जल्द करेगी डेब्यू; जानें इसके प्रीमियम और एडवांस फीचर

5) Capex Adventure Camper
यह एडवेंचर कैंपर फोल्डेबल डिज़ाइन के साथ आता है, जिसे सिंगल-कार गैरेज में फिट किया जा सकता है। इसमें ड्रॉइंग रूम, किचन, सिंक, डायनिंग टेबल, राइटिंग टेबल, बार, बेडरूम और टॉयलेट जैसी सुविधाएं दी गई हैं। इसकी दीवारें एल्यूमीनियम और हनीकॉम्ब ट्रांस्कोर पैनल से बनी हैं। इसकी शुरुआती कीमत 1 करोड़ रुपए है, जो इसे एडवेंचर और लग्जरी का शानदार मिश्रण बनाती है।

(मंजू कुमारी)
 

5379487