Logo
E-Scooter: अपने एडवांस फीचर्स और किफायती कीमत के चलते Lectrix NDuro भारतीय इलेक्ट्रिक स्कूटर बाजार में एक मजबूत विकल्प बनकर उभरा है। इसकी शुरुआती कीमत ₹59,999 से शुरू है।

E-Scooter: SAR ग्रुप की इलेक्ट्रिक मोबिलिटी शाखा Lectrix ने भारतीय बाजार में Honda Activa e: को चुनौती देने के लिए नया इलेक्ट्रिक स्कूटर NDuro लॉन्च किया है। इसे NDuro प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है और इसमें 2.3 kWh और 3 kWh के बैटरी ऑप्शन मिलेंगे। कंपनी ने इस स्कूटर को बेहतर डिजाइन, परफॉर्मेंस और एडवांस यूजर एक्सपीरियंस के साथ पेश किया है। इसके अलावा  Battery as a Service (BaaS) फैसिलिटी भी उपलब्ध कराई गई है।
 
डिजाइन और कलर ऑप्शन
Lectrix NDuro को चार नए कलर्स- ब्लू, ब्लैक, रेड, और व्हाइट में उतारा गया है। इसका डिजाइन बोल्ड और स्पोर्टी है। सामने का लुक स्लिक और आकर्षक है, जिसमें LED हेडलाइट्स की सुविधा दी गई है।

परफॉर्मेंस और फीचर्स
इस स्कूटर में 12 इंच के व्हील्स और दोनों पहियों पर ड्रम ब्रेक्स हैं। साथ ही कॉम्बि ब्रेकिंग सिस्टम और सस्पेंशन के लिए फ्रंट में टेलीस्कोपिक और रियर में हाइड्रोलिक डुअल शॉर्क का उपयोग किया गया है। स्कूटर सिर्फ 5.1 सेकंड में 0 से 40 kmph की स्पीड पकड़ लेता है और इसकी टॉप स्पीड 65 kmph है। इसके अलावा, कंपनी इस स्कूटर पर 3 साल या 36,000 किमी की बैटरी वारंटी प्रदान करती है।

ये भी पढ़ें...देश के अंदर मची इन टू-व्हीलर्स को खरीदने की लूट, पहली बार 10 लाख यूनिट बिकीं

बैटरी और रेंज

  • NDuro दो बैटरी ऑप्शंस में उपलब्ध है: 2.3 kWh बैटरी, जो सिंगल चार्ज पर 90 किमी की रेंज देती है और 3 kWh बैटरी, जो सिंगल चार्ज पर 117 किमी की रेंज प्रदान करती है। इसके अलावा स्कूटर में 42 लीटर का बूट स्पेस भी मिलता है, जो अतिरिक्त सामान रखने के लिए काफी सुविधाजनक है। 
  • डिस्प्ले के मामले में 2.3 kWh बैटरी पैक में 5 इंच का कलर्ड डिस्प्ले और 3 kWh बैटरी पैक में TFT स्क्रीन दी गई है। इलेक्ट्रिक स्कूटर में अन्य फीचर्स में USB मोबाइल चार्जर, मोबाइल होल्डर, फ्रंट हुक, हिल होल्ड और सिक्योर मोड, साइड स्टैंड कटऑफ और अलर्ट, SOS (ऐप आधारित) और रिवर्स मोड शामिल हैं। 

ये भी पढ़ें...ग्राहकों की शिकायतों के बीच ओला इलेक्ट्रिक ने लिया बड़ा फैसला, दिसंबर में खुलेंगे 3200 स्टोर

प्राइस, बुकिंग और डिलीवरी 
2.3 kWh मॉडल: ₹89,999 (एक्स-शोरूम)। BaaS ऑप्शन के साथ ₹59,999 (बैटरी अलग से)। दूसरी ओर, 3 kWh मॉडल की कीमत ₹99,999 है, इसमें BaaS ऑप्शन नहीं मिलेगा। इसके साथ ही कंपनी शुरुआती 1000 ग्राहकों के लिए ₹5000 का स्पेशल डिस्काउंट दे रही है। स्कूटर की बुकिंग 15 दिसंबर से शुरू होगी और डिलीवरी अगले साल 2 फरवरी से शुरू होगी। अपने उन्नत फीचर्स और किफायती कीमत के चलते Lectrix NDuro भारतीय इलेक्ट्रिक स्कूटर बाजार में एक मजबूत विकल्प के रूप में उभरा है।

(मंजू कुमारी)

5379487