Logo
मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) ने अपनी एंट्री लेवल कार ऑल्टो K10 की कीमतों में कटौती की है। ऐसे में इस कार को खरीदना 5,500 रुपए तक सस्ता हो गया है।

Maruti Alto K10 Price Decreased: देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी ने अपनी एंट्री लेवल कार ऑल्टो K10 की कीमतों में कटौती की है। ऐसे में इस कार को खरीदना 5,500 रुपए तक सस्ता हो गया है। कंपनी ने इसके पेट्रोल के 2 ट्रिम की कीमतें घटाई हैं। CNG वैरिएंट की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है। साथ ही, इसकी शुरुआती कीमत भी पहले ही तरह 3.99 लाख रुपए रहेगी। ऐसे में आप इस कार को खरीदने का प्लान बना रहे हैं, तब आपको इसके वैरिएंट की नई कीमतों के बारे में पता होना चाहिए। कंपनी ने हाल ही में इसका ड्रीम एडिशन भी लॉन्च किया है। जिसकी कीमत 4.99 लाख रुपए है।

 

Maruti Alto K10 Price Decreased
Maruti Alto K10 Price Decreased

बात करें ऑल्टो K10 की नई कीमतों को तो कंपनी ने इसके STD मैनुअल, LXI मैनुअल, VXI मैनुअल और VXI Plus मैनुअल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया है। STD मैनुअल की कीमत 3,99,000 रुपए, LXI मैनुअल की कीमत 4,83,500 रुपए, VXI मैनुअल की कीमत 5,06,000 रुपए और VXI Plus मैनुअल की कीमत 5,35,500 रुपए ही रहेगी। VXI ऑटोमैटिक की पुरानी कीमत 5,56,000 रुपए थी, जो अब 5,51,000 रुपए हो गई है। वहीं, VXI Plus ऑटोमैटिक की पुरानी कीमत 5,85,500 रुपए थी, जो बढ़कर 5,80,000 रुपए हो गई है।

 

Maruti Alto K10 Price Decreased
Maruti Alto K10 Price Decreased

अब बात करें ऑल्टो K10 के CNG वैरिएंट की तो कंपनी ने इसकी कीमतो में भी कोई बदलाव नहीं किया है। इसके LXI मैनुअल CNG की कीमत 5,73,500 रुपए और VXI मैनुअल CNG की कीमत 5,96,000 रुपए ही रहेगी।

मारुति ऑल्टो K10 के फीचर्स

ऑल्टो K10 में न्यू-जेन K-सीरीज 1.0L डुअल जेट, डुआल VVT इंजन मिलता है। ये इंजन 66.62PS का पावर और 89Nm का टॉर्क जनरेट करता है। कंपनी का दावा है कि इसका ऑटोमैटिक वैरिएंट 24.90 km/l और मैनुअल वैरिएंट 24.39 km/l का माइलेज देता है। वहीं, इसके CNG वैरिएंट का माइलेज 33.85 kmpl है। इसमें 7 इंच फ्लोटिंग टचस्क्रीन दी है। ये इंफोटेनमेंट सिस्टम एपल कार प्ले, एंड्रॉयड ऑटो के अलावा USB, ब्लूटूथ और ऑक्स केबल को भी सपोर्ट कता है।

इस हैचबैक में एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) के साथ इलेक्ट्रॉनिक ब्रेक फोर्स डिस्ट्रिब्यूशन (EBD), रिवर्स पार्किंग सेंसर मिलेगा। इसके साथ ऑल्टो K10 में प्री-टेंशनर एंड फोर्स लिमिट फ्रंट सीट बेल्ट मिलेगा। इसमें रिवर्स पार्किंग सेंसर भी मिलेंगे। कार में स्पीड सेंसनिंग ऑटो डोर लॉक और हाई स्पीड अलर्ट के साथ कई अन्य सेफ्टी फीचर्स भी मिलते हैं।

(मंजू कुमारी)
 

5379487