Maruti Suzuki Eeco: भारत में वैन सेगमेंट की पहचान बनी मारुति ने Maruti Suzuki Eeco को नए अपडेट के साथ लॉन्च किया है। अब यह गाड़ी पहले से ज्यादा सुरक्षित और फीचर-लोडेड हो गई है। आइए जानें इसमें क्या खास बदला गया है, इंजन कैसा है, कीमत कितनी है और इसका मुकाबला किनसे है।
अब और ज्यादा सेफ बनी Eeco
मारुति सुजुकी की ऑफिशियल वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक Eeco को नई सेफ्टी अपडेट्स के साथ पेश किया गया है। सबसे बड़ा बदलाव है – 6 एयरबैग्स, जो अब सभी वेरिएंट्स में स्टैंडर्ड दिए जा रहे हैं। यह फीचर इसे अपनी कैटेगरी में सबसे सुरक्षित वैन बनाता है।
नई सीट्स के साथ बेहतर कम्फर्ट
अब Eeco में सेकंड रो के लिए कैप्टन सीट्स दी जा रही हैं। पहले यहां पर साधारण बेंच सीट मिलती थी, लेकिन अब पैसेंजर्स को मिलेगा बेहतर कम्फर्ट और स्पेस।
ये भी पढ़ें...भारत में विस्तार के लिए रिवोल्ट मोटर्स का बड़ा प्लान, इन शहरों पर रहेगा फोकस
सात सीटों वाला वेरिएंट बंद
अपडेट के बाद कंपनी ने Eeco का 7-सीटर वेरिएंट बंद कर दिया है। अब यह गाड़ी केवल 5-सीटर और 6-सीटर कॉन्फ़िगरेशन में ही उपलब्ध है।
पावरफुल और एफिशिएंट इंजन
Maruti Suzuki Eeco में 1.2-लीटर का पेट्रोल इंजन मिलता है, जो 60.5 kW की पावर और 105.5 Nm का टॉर्क प्रदान करता है। वहीं, इसके CNG वर्जन में यही इंजन 52.7 kW पावर और 95 Nm टॉर्क जनरेट करता है। दोनों ही वेरिएंट्स 5-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स के साथ आते हैं, जो स्मूद ड्राइविंग अनुभव सुनिश्चित करते हैं।
ये भी पढ़ें...पावर और प्रीमियम फीचर्स के साथ 200cc में 5 बाइकों की धूम, जानें डिटेल
कीमत, वेरिएंट्स और मुकाबला
- बेस वेरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत ₹5.44 लाख और टॉप वेरिएंट की कीमत ₹6.70 लाख रखी गई है। वैन सेगमेंट में Maruti Eeco का कोई डायरेक्ट कॉम्पिटिटर नहीं है, वहीं कीमत के मामले में इसे Renault Triber जैसी बजट MPV से चुनौती मिलती है।
- नए अपडेट के साथ Maruti Suzuki Eeco अब पहले से कहीं ज्यादा सुरक्षित और व्यावहारिक हो गई है। यह गाड़ी अब फैमिली और कमर्शियल दोनों यूज़र्स के लिए एक स्मार्ट चॉइस बनकर सामने आई है। बेहतर सेफ्टी फीचर्स, नए कंफर्ट एलिमेंट्स और बजट-फ्रेंडली प्राइसिंग के साथ कम्प्लीट पैकेज है।
(मंजू कुमारी)