Logo
मारुति सुजुकी ने इग्निस का नया रेडियंस एडिशन (Radiance Edition) लॉन्च किया है। खास बात ये है कि कंपनी ने इसे कम कीमत के साथ लॉन्च किया है।

Maruti Suzuki Ignis Radiance Edition Launched: मारुति सुजुकी ने इग्निस का नया रेडियंस एडिशन (Radiance Edition) लॉन्च किया है। खास बात ये है कि कंपनी ने इसे कम कीमत के साथ लॉन्च किया है। इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 5.49 लाख रुपए है। जबकि इग्निस के रेगुलर मॉडल का सिग्मा वैरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 5.84 लाख रुपए है। यानी नया वैरिएंट 34 हजार रुपए सस्ता है। कंपनी का दावा है कि ये नया एडिशन ज्यादा स्टायलिश और एडवांस फीचर्स से लैस है। 

मारुति इग्निस के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस

इस वैरिएंट में मैकेनिकली कोई बदलाव नहीं किया है। इसमें 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन मिलता है, जो 83 PS का पावर और 113 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इंजन को 5-स्पीड मैनुअल और ऑटोमेटिक गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है। कंपनी का दावा है कि ये कार 20.89Km/l का माइलेज देती है। इसमें 260 लीटर का बूट स्पेस मिलता है।

रेडियंस एडिशन के फीचर्स की तो इसमें एपल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो सपोर्ट वाला 7-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, पुश स्टार्ट/स्टॉप बटन, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, ड्राइवर सीट के हाइट एडजेस्टर, स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल, TFT स्क्रीन के साथ मल्टी इंफॉर्मेशन डिस्प्ले (MID) जैसे फीचर्स मिलते हैं। इसे 7 मोनोटोन और 3 डुअल-टोन पेंट ऑप्शन में खरीद पाएंगे। 

सेफ्टी के लिए इसमें डुअल फ्रंट एयरबैग, रियर पार्किंग कैमरा, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ESC), इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकफोर्स डिस्ट्रीब्यूशन (EBD), एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) और रियर पार्किंग सेंसर दिए हैं। हालांकि, कंपनी ने स्विफ्ट की तरफ इसमें 6 एयरबैग्स नहीं दिए हैं।

2.8 लाख यूनिट का आंकड़ा पार
छोटी SUV से एंस्पायर्ड डिजाइन वाली इस कार को भारतीय बाजार में पहली बार 2017 में लॉन्च किया गया था। तब से अब तक कंपनी इग्निस की 2.8 लाख से ज्यादा यूनिट बेच चुकी है। नए रेडियंस एडिशन में कंपनी ने कुछ कॉस्मेटिक बदलाव किए हैं, जो इसे रेगुलर मॉडल के मुकाबले थोड़ा और बेहतर बनाता है। इसमें बोल्ड एक्सटीरियर डिजाइन, प्रीमियम इंटीरियर और मॉर्डन टेक्नोलॉजी देखने को मिलती है। इग्निस को सुजुकी के टोटल इफेक्टिव कंट्रोल टेक्नोलॉजी (STECT) प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है।
 
(मंजू कुमारी)

5379487