Logo
Crash Test: मारुति सुजुकी ने नई 4th जनरेशन स्विफ्ट को भारत में 9 मई 2024 को लॉन्च किया था। Euro NCAP क्रैश टेस्ट में यूरो-स्पेक मॉडल के लिए 3-स्टार रेटिंग मिली थी। भारत में टेस्ट होना बाकी है।

Crash Test: ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री में सुजुकी को किफायती और भरोसेमंद वाहनों के लिए जाना जाता है। हाल ही में कंपनी ने सबसे पॉपुलर हैचबैक स्विफ्ट को अपडेट किया है। नई 4th जनरेशन स्विफ्ट (Maruti Suzuki Swift) को भारतीय बाजार समेत कई दुनियाभर के बाजारों में शानदार रेस्पॉन्स मिल रहा है। हालांकि, भारत-स्पेक नई स्विफ्ट का Bharat NCAP में क्रैश टेस्ट अभी तक नहीं हुआ है। 

सेफ्टी के लिए क्रैश टेस्ट परफॉर्मेंस
आज के दौर में कार खरीदने के फैसले में सेफ्टी सबसे अहम पहलू बन चुका है। स्विफ्ट ने पहले Euro  NCAP क्रैश टेस्ट में अच्छा प्रदर्शन किया था, जहां इसे यूरो-स्पेक मॉडल के लिए 3-स्टार रेटिंग मिली थी। हालांकि, हाल ही में Australian NCAP (ANCAP) के क्रैश टेस्ट में चौथी पीढ़ी की स्विफ्ट का प्रदर्शन निराशाजनक रहा। ADAS फीचर्स से लैस इस मॉडल को केवल 1-स्टार रेटिंग दी गई। इसकी वजह है कि ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में सेफ्टी स्पेसिफिकेशंस यूरोप में बेचे जाने वाले मॉडल्स से अलग हैं।
 
भारतीय बाजार में नई स्विफ्ट
सुजुकी भारतीय बाजार में अपनी गाड़ियां मारुति सुजुकी के ब्रांड नाम से बेचती है। नई 4th जनरेशन मारुति सुजुकी स्विफ्ट को भारत में 9 मई 2024 को लॉन्च किया गया। इसकी शुरुआती कीमत 6.49 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) रखी गई है। 

ये भी पढ़ें...सर्दियों में इलेक्ट्रिक कार की रेंज बढ़ाने के लिए अपनाएं कारगर तरीके, लॉन्ग ड्राइव होगी सेफ

Maruti Swift की खासियतें

  • नई स्विफ्ट में यात्रियों की सुरक्षा के लिए कई आधुनिक फीचर्स दिए गए हैं, जिनमें 6 एयरबैग, ESP (इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम), हिल होल्ड असिस्ट, ESC (इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल), ABS (एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम) और EBD (इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकफोर्स डिस्ट्रीब्यूशन) और रिमोट सेंट्रल लॉकिंग शामिल हैं। 
  • इसके अलावा, यह प्रीमियम फीचर्स से भी लैस है, जैसे 9-इंच स्मार्टप्ले प्रो+ इंफोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस एपल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो, वायरलेस फोन चार्जर, ARKAMYS सराउंड साउंड सिस्टम, हाइट एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, रियर एसी वेंट, पावर विंडो, और 14-इंच स्टील व्हील्स। ये सभी फीचर्स नई स्विफ्ट को सुरक्षा और आधुनिकता का बेहतरीन मिश्रण बनाते हैं।

ये भी पढ़ें...31 दिसंबर के बाद महंगी हो जाएगी ये SUV, अभी सिर्फ 5.99 लाख रुपए कीमत

सीएनजी वेरिएंट की विशेषताएं

  • नई स्विफ्ट का CNG वेरिएंट भी उपलब्ध है, जो शानदार माइलेज देता है। यह वेरिएंट 32.85 किमी/किलोग्राम तक की माइलेज निकालता है, जो इसे ईंधन-किफायती विकल्प बनाता है।
  • भारतीय बाजार में लॉन्च के बाद, नई स्विफ्ट ने ग्राहकों के बीच काफी लोकप्रियता हासिल की है। इसमें सेफ्टी और फीचर्स का बेहतर संतुलन है, जो इसे एक आकर्षक और भरोसेमंद हैचबैक बनाता है।

(मंजू कुमारी)

5379487