Logo
MG मोटर्स ने अपनी कारों पर मिलने वाले डिस्काउंट का एलान कर दिया है। कंपनी इस महीने अपनी एंट्री लेवल इलेक्ट्रिक हैचबैक कॉमेट EV पर शानदार डिस्काउंट लेकर आई है।

MG Comet EV Discount Offers April 2025: JSW MG मोटर्स इंडिया ने अप्रैल के लिए अपनी कारों पर मिलने वाले डिस्काउंट का एलान कर दिया है। कंपनी इस महीने अपनी एंट्री लेवल और देश की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक हैचबैक कॉमेट EV पर शानदार डिस्काउंट लेकर आई है। कंपनी इस कार के मॉडल ईयर 2024 और मॉडल ईयर 2025 पर अलग-अलग डिस्काउंट दे रही है। इस महीने कार को खरीदने पर 45,000 रुपए तक का डिस्काउंट मिल जाएगा। कंपनी इस कार के सभी वैरिएंट पर डिस्काउंट दे रही है। बता दें कि फुल चार्ज होने पर ये 230Km की रेंज देती है।

MG कॉमेट EV के डिस्काउंट की डिटेल

>> MG कॉमेट EV (MY2024) पर मिलने वाले डिस्काउंट की बात करें तो कंपनी COMET Exclusive पर 20,000 रुपए का कैश, 20,000 का लॉयल्टी बोनस और 5,000 रुपए का कॉर्पोरेट बोनस दे रही है। इस तरह इस वैरिएंट पर 45,000 का डिस्काउंट मिल रहा है। COMET Exclusive FC & Excite FC वैरिएंट पर 15,000 रुपए का कैश, 20,000 का लॉयल्टी बोनस और 5,000 रुपए का कॉर्पोरेट बोनस दे रही है। इस तरह इस वैरिएंट पर 40,000 का डिस्काउंट मिल रहा है। COMET Excite & 100Yr Edition वैरिएंट पर 10,000 रुपए का कैश, 20,000 का लॉयल्टी बोनस और 5,000 रुपए का कॉर्पोरेट बोनस दे रही है। इस तरह इस वैरिएंट पर 35,000 का डिस्काउंट मिल रहा है।

ये भी पढ़ें... 168 किलो की बाइक हेलमेट से लटकाई, इतना मजबूत है इस कंपनी का हेलमेट

>> अब बात करें MG कॉमेट EV (MY2025) पर मिलने वाले डिस्काउंट की तो कंपनी COMET Exclusive, Excite FC & Exclusive FC वैरिएंट पर 15,000 रुपए का कैश, 20,000 का लॉयल्टी बोनस और 5,000 रुपए का कॉर्पोरेट बोनस दे रही है। इस तरह इस वैरिएंट पर 40,000 का डिस्काउंट मिल रहा है। COMET Excite वैरिएंट पर 15,000 रुपए का कैश, 20,000 का लॉयल्टी बोनस और 5,000 रुपए का कॉर्पोरेट बोनस दे रही है। इस तरह इस वैरिएंट पर 40,000 का डिस्काउंट मिल रहा है।

MG कॉमेट EV के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस

>> कॉमेट EV की लंबाई 2974mm, चौड़ाई 1505mm और ऊंचाई 1640mm है। इसका व्हीलबेस 2010mm है। टर्निंग रेडियस सिर्फ 4.2 मीटर है, जो बिजी सड़कों पर ड्राइविंग के लिए या तंग जगहों में पार्किंग के लिए वरदान है। MG कॉमेट ईवी में क्लोज्ड फ्रंट ग्रिल, फुल-चौड़ाई वाली LED स्ट्रिप, स्लीक हेडलैंप दिया है। इसमें बड़े आकार के डोर, स्पोर्टी एलॉय व्हील और एक फ्लैट रियर सेक्शन दिया है। इसमें 10.25-इंच की स्क्रीन, एक टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और एक डिजिटल क्लस्टर दिया है। यूजर्स कई प्रकार की सुविधाओं का उपयोग करने के लिए अपने डिवाइस को पेयर करने में सक्षम होंगे।

ये भी पढ़ें... एक बार फिर टेस्टिंग के दौरान दिख गई ये कार, सिंगल चार्ज पर 473Km होगी रेंज

>> इसमें म्यूजिक, टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन, मौसम की जानकारी और रीयल-टाइम ट्रैफिक अपडेट की डिटेल मिलेगी। MG कॉमेट ईवी को 4 कलर ऑप्शन बे (नीला), सेरेनिटी (हरा), सनडाउनर (नारंगी) और फ्लेक्स (लाल) में खरीद पाएंगे। MG कॉमेट ईवी GSEV प्लेटफॉर्म पर बेस्ड है। इसे खासतौर पर शहरी यात्रियों की जरूरतों को ध्यान में रखकर डिजाइन किया गया है। हालांकि, कार अपने कॉम्पैक्ट आकार के कारण थोड़ी नाजुक दिख सकती है। इसमें 12 इंच के पहियों के साथ टायर का आकार 145/70 है। फ्रंट में आपको डिस्क ब्रेक मिलते हैं जबकि रियर में ड्रम ब्रेक मिलते हैं। इसकी एक्स-शोरूम कीमतें 7 लाख रुपए से 9.81 लाख रुपए तक हैं।

(मंजू कुमारी)

5379487