Logo
MG New SUV: नई साइबर एक्स SUV की डिजाइन बॉक्सी और रेट्रो-इंस्पायर्ड है, जो लैंड क्रूजर जैसी मजबूती और क्लासिक लुक की याद दिलाती है। इसे शंघाई मोटर शो 2025 में डेब्यू किया जाएगा।

MG New SUV: एमजी मोटर अपनी ‘साइबर’ सीरीज़ को एक नए वैश्विक सब-ब्रांड के रूप में स्थापित करने की दिशा में तेजी से काम कर रही है। इसी कड़ी में कंपनी ने दूसरी साइबर-ब्रांडेड कार ‘साइबर एक्स’ की झलक पेश की है। इसे एमजी ने एक ‘सिटी एडवेंचर टॉय’ करार दिया है, जो एक्सप्लोरेशन और रोमांच के दृष्टिकोण से डिज़ाइन की गई है।

रेट्रो और मॉडर्न का मिश्रण
नई साइबर एक्स SUV की डिजाइन बॉक्सी और रेट्रो-इंस्पायर्ड है, जो लैंड क्रूजर जैसी मजबूती और क्लासिक लुक की याद दिलाती है। SUV की लंबाई 4.5 मीटर से कम होगी, जिससे यह कॉम्पैक्ट कैटेगरी में आती है। टीज़र इमेज में एक लंबी और चौड़ी SUV नजर आती है, जिसमें स्लैब-साइड प्रोफाइल, फ्लश डोर हैंडल्स, और सामने-पीछे फुल-चौड़ाई लाइट बार जैसी मॉडर्न डिटेल्स शामिल हैं। फ्रंट में एक हाई-सेट लाइट बार, सेंट्रल इल्यूमिनेटेड एमजी लोगो और बम्पर में नीचे की ओर हेडलैम्प्स दिखाई देते हैं। वहीं रियर में स्क्वायर व्हील आर्च और टेलगेट के नीचे एक और एलईडी लाइट बार के साथ MG का ग्लोइंग लोगो नजर आता है।

पावरट्रेन और प्लेटफॉर्म
हालांकि, अभी तक तकनीकी स्पेसिफिकेशन का खुलासा नहीं हुआ है, लेकिन रिपोर्ट्स के अनुसार साइबर एक्स को SAIC के मॉड्यूलर E3 EV प्लेटफॉर्म पर तैयार किया जाएगा। इसमें सेमी-सॉलिड स्टेट बैटरी और सेल-टू-बॉडी कंस्ट्रक्शन जैसी लेटेस्ट EV टेक्नोलॉजी शामिल हो सकती है।

ये भी पढ़ें...ओला ने शुरू की पहली इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल की डिलीवरी, जानें प्राइस और फीचर्स

डेब्यू और भारत में लॉन्च की तैयारी
शंघाई मोटर शो 2025 में इस SUV का फुल डेब्यू किया जाएगा, जहां इसके पावरट्रेन और फीचर्स से पर्दा उठेगा। इसके साथ ही एमजी ने यह भी पुष्टि की है कि वह मोटर शो में अपनी अपडेटेड साइबरस्टर रोडस्टर को भी पेश करेगी। एमजी इंडिया 2025 भारत मोबिलिटी एक्सपो के दौरान इस रोडस्टर को भारतीय बाजार में लाने की योजना बना रही है।

ये भी पढ़ें...बीएमडब्ल्यू इंडिया ने पेश किया आइकॉनिक स्पोर्ट्स कार Z4 का नया एडिशन, जानें फीचर्स

एमजी की यह नई पहल न सिर्फ SUV सेगमेंट में नई डिज़ाइन लैंग्वेज लाएगी, बल्कि EV सेगमेंट में भी एक नई पहचान स्थापित करने की ओर बढ़ेगी।

(मंजू कुमारी)
 

5379487