Logo
MG मोटर्स की विंडसर EV का जादू लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा है। दरअसल, एक बार फिर इलेक्ट्रिक कार कंपनी की नंबर-1 कार बनकर सामने आई है।

MG Model Wise Sales February 2025: MG मोटर्स की विंडसर EV का जादू लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा है। दरअसल, एक बार फिर इलेक्ट्रिक कार कंपनी की नंबर-1 कार बनकर सामने आई है। इतना ही नहीं, इस अकेली कार के पास कंपनी का 60% से ज्यादा मार्केट शेयर रहा। कंपनी के लिए उसके सभी इलेक्ट्रिक मॉडल ने ICE व्हीकल की तुलना में शानदार प्रदर्शन किया। बता दें कि विंडसर EV लॉन्च के बाद से ही कंपनी के साथ इस सेगमेंट में भी देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली इलेक्ट्रिक कार रही है। इसका मुकाबला, टाटा कर्व EV से होता है।

MG Model Sales
MG Model Sales

MG विंडसर EV की रेंज

>> बात करें MG विंडसर EV में मिलने वाली बैटरी और मोटर की तो इसमें 136hp के पावर और 200Nm टॉर्क वाली मोटर कार के फ्रंट एक्सल पर लगी है। MIDC द्वारा दावा की गई इसकी रेंज 38kWh लिथियम फेरस फॉस्फेट (LFP) बैटरी पैक के साथ 332Km है। टेस्टिंग के दौरान विंडसर ने शहर में 8.6km/kWh और हाईवे पर 7.6km/kWh की कैपेसिटी की, जो औसतन 8.1km/kWh है। इसे एक्सट्रपलेशन करने पर 308Km की रियल वर्ल्ड रेंज मिलती है।

ये भी पढ़ें... इस SUV को खरीदने पर 2.20 लाख रुपए बच रहे, जानिए कितनी में मिल जाएगी कार

>> कुल मिलाकर सिटी में ये 327Km और हाईवे पर 289Km की रेंज देती है। एमजी का कहना है कि विंडसर 45kW DC फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है, जिससे 38kWh की बैटरी सिर्फ 55 मिनट में 0 से 80 प्रतिशत तक चार्ज हो जाती है। 30kW DC फास्ट चार्जर पर यह 43 मिनट में 35 से 85 प्रतिशत तक चार्ज हो गई। वहीं, 100 प्रतिशत तक पहुंचने में 20 मिनट लगे। 11kW AC चार्जर का उपयोग करने पर बैटरी 3.5 घंटे में 25 से 80% तक चार्ज हो गई।

ये भी पढ़ें... इसका नया मॉडल हाइब्रिड इंजन से लैस, ये पेट्रोल और बैटरी दोनों से चलेगा; रेंज 792Km

6 एयरबैग की सेफ्टी
इसमें 4 ड्राइव मोड ईको, ईको+, नॉर्मल और स्पोर्ट मिलते हैं। इसके अंदर सीटों पर क्विल्टेड पैटर्न मिलता है। इसमें 15.6-इंच का इन्फोटेनमेंट सिस्टम दिया है, जो कॉमेट पर मिलने वाले समान OS पर चलता है। इसमें शानदार सीटबैक ऑप्शन है, जो इलेक्ट्रिकली 135 डिग्री तक झुक सकता है। इसमें USB चार्जिंग पोर्ट, रियर AC वेंट और कप होल्डर के साथ एक सेंटर आर्मरेस्ट भी मिलता है। इसमें वायरलेस फोन मिररिंग, वायरलेस चार्जर, 360-डिग्री कैमरा, रियर AC वेंट के साथ क्लाइमेट कंट्रोल, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, रिक्लाइनिंग रियर सीट, पैनोरमिक सनरूफ जैसे फीचर ऑफर करती है। इसमें कई लैंग्वेज में नॉइज कंट्रोलर, जियो ऐप्स और कनेक्टिविटी, TPMS, 6 एयरबैग, ABS के साथ EBD और एक फुल LED लाइट दी है।

(मंजू कुमारी)

jindal steel jindal logo
5379487